Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से सफलता मिलती है…यशोदा

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// शासकीय दाऊ गुलाबदास वैष्णव उच्चतर माध्यमिक शाला सड़क अतरिया में कल गुरुवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा शामिल हुऐ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने किया। तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में मोतीलाल जंघेल, रामकुमार पटेल, कविता जंघेल, अशोक जंघेल, कामदेव जंघेल, निर्मला विजय वर्मा, संजू सिंह चंदेल, मीरा वैष्णव, कोसन कोसरे, कन्हैया दास वैष्णव, राधेमोहन वैष्णव, कैलाश वर्मा, आदि शामिल हुऐ। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित तथा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा छात्रों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया एवं गणवेश, पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया।

छात्रों को अध्ययन के लिऐ प्रोत्साहित करते हुऐ कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिऐ कडी मेहनत करे सफलता निश्चित रुप से मिलेगी। छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिऐ राज्य सरकार भरपुर प्रयासरत है। उ

शाला परिसर में मंच निर्माण के लिऐ दिया तीन लाख

यशोदा वर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अध्ययन के लिऐ प्रोत्साहित करते हुऐ कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिऐ कडी मेहनत करे सफलता निश्चित रुप से मिलेगी। छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिऐ राज्य सरकार भरपुर प्रयासरत है। उन्होने स्कूल में शिक्षक की समस्या से वाकिफ होकर तत्काल एक शिक्षक की व्यवस्था कराने की बात कही तथा उन्होने शाला परिसर में मंच निर्माण के लिऐ तीन लाख रुपयें देने की घोषणा मंच से किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वरिष्ठ कांग्रेसी व अधिवक्ता मोतीलाल जंघेल ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिऐ विभिन्न योजना को बताते हुऐ बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्रों को बधाई दिया। इस मौके पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में विधायक वर्मा के कर कमलों द्वारा सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूली बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!