Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

चंदैनी में छात्रों के लिये हो रहा समर कैंप का आयोजन

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम चंदैनी के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में बीते कई दिनों से छात्रों के लिये समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ व्याख्याता रूपकुमार यदु व संस्था के प्रभारी प्राचार्य संतराम जंघेल अनवरत अपना अमूल्य योगदान दे रहे है।

गौरतलब है कि छात्रों के हित में बेहद महत्वपूर्ण इस कैंप में आकर स्कूली छात्र इसका भरपूर लाभ ले रहे है और इस दौरान उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी प्राप्त हो रही है जिसकी वजह से इस कैंप में आ रहे सभी बच्चे बहुत उत्साहित हैं।

solar pinal
solar pinal

छात्रों को दी जा रही अनवरत जानकारी 

इस कैंप में पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों के बारे में जानकर छात्रों का आत्मविश्वास काफी बढ़ रहा है और इस समर कैंप में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बेहतर जानकारी छात्रों को अनवरत दी जा रही है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस समर कैंप को लेकर वरिष्ठ व्याख्याता रूपकुमार यदु ने बताया कि संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिदिन नई-नई गतिविधियां आयोजित की जा रही है साथ ही योगा, व्यायाम, स्पोकन इंग्लिश, वैदिक गणित, मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, पुस्तक वाचन व गायन के लिये भी विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

वही इसके अलावा ग्राम चंदैंनी के जागरूक युवा हेमंत निर्मलकर का भी समर कैंप के आयोजन में विशेष योगदान मिल रहा है। संस्था के प्रभारी प्राचार्य संतराम जंघेल ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के अनुसार प्रतिदिवस के गतिविधियों की रूपरेखा बनाकर उसी के अनुरूप छात्रों के हित व उनके बेहतर भविष्य की योजना को लेकर समर कैंप का आयोजन कर एक बहुत ही सफल प्रयास किया गया है।

इस तरह ग्राम चंदेनी के स्कूल में समर कैंप के बेहतर आयोजन से बच्चों में छिपी हुई अलौकिक प्रतिभाओं को खूबसूरती से उभारने और निखारने का यहां बहुत ही महत्वपूर्ण और सफल प्रयास हो रहा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये वो कम पड़ेगी.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!