Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

पेट्रोल पम्प लूट के मामले में आरोपी हुए गिरफ्तार..दिन दहाड़े लुटे थे 14 लाख

पेट्रोल पम्प लूट के मामले में आरोपी हुए गिरफ्तार..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में हुए 14 लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है और लूट की योजना बनाने वाले सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

 

विज्ञापन..

बीते सोमवार की सुबह राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत मारुति पेट्रोल पंप के मैनेजर से हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा खुलासा किया है। लगभग 11 माह से मारूति पेट्रोल पंप में काम करने वाले जोधपुर राजस्थान निवासी मैनेजर राजाराम बिसनोई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह पेट्रोल पम्प की बिक्री रकम को अपने मोटर सायकल से भारतीय स्टेट बैंक राजनांदगांव में जमा करने जा रहा था। तब उसके पास रखे 14 लाख 01 हजार रूपये को कार सवार तीन अज्ञात लोंगों ने हाईवे में सुनसान जगह पर उसकी मोटर सायकल को अपनी कार अड़ाकर कर रोका और चाकू से वार कर उसके पैसों से भरे बैग को छिन लिया और उसके मोटर साईकल को गिराकर तोड़ दिया। वहीं उसके दोनों हाथों पर चाकू से वार कर चोट पहुंचाकर फरार हो गए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस मामले राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने 10 से ज्यादा टीम गठित की। इस दौरान दर्जनों सीसीटीवी फुटेजा खंगाले गए। वहीं मैनेजर राजाराम बिसनोई के शरीर पर आये चोट के निशान और पूछताछ में उसके द्वारा लूट के वाहन व घटना के संबंध में बार-बार अलग-अलग जानकारी देकर पुलिस को गुमराह किया जा रहा था, जबकि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्य वारदात को लेकर कुछ और ही इशारा कर रहे थे जिसके चलते मैनेजर पर संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना का प्लान तैयार कर वारदात को अंजाम देना बताया। 

 

मैनेजर राजाराम बिसनोई पेट्रोल पम्प के पूरे पैसे का हिसाब स्वयं रखता था और पेट्रोल पम्प में आये नगदी रकम को जमा करने भी स्वयं बैंक जाता था। लगातार 08 दिन तक पेट्रोल पम्प का पैसा बैंक में जमा नही करने और नगदी रकम लगभग 14 लाख रूपये इकट्ठा हो जाने से उसके मन में लालच आ गया और उसने राजनांदगांव के सड़क चिरचारी निवासी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने साथ लूट की घटना का प्लान तैयार किया।

14 लाख लेकर निकला और क़र दिया साथी को खबर..

प्लान के मुताबिक राजाराम 14 लाख रूपये लेकर बोरतलाब के मारूती पेट्रोल पम्प से निकला और अपने साथी सोमेश सिन्हा एवं शेख इमामुद्दीन को खबर कर दिया। प्लान के अनुसार उन्हें स्वीफ्ट कार में बुलवाया और सुनसान जगह पर मौका देख झूठे लूट की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात को असली दिखाने के लिए उसने मुर्गा काटने का व्यवसाय करने वाले इमामुद्दीन से अपने हाथों पर चाकू से कट लगवाया ताकि पुलिस को यकीन हो जाए के आरोपियों ने हमला कर रूपयों की लूट की है।पेट्रोल पम्प लूट के मामले में आरोपी हुए गिरफ्तार..

बरामद हुआ 13 लाख और कार 

पुलिस ने इन तीनों आरोपियों से लूट की रकम मे से 13 लाख 40 हजार रूपये नगदी और घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार और चाकू जप्त किया है। उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ षड्यंत्र और झूठी रिपोर्ट लिखने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश