छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन हुआ जहाँ छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में जमकर बटोरी तालियां बटोरी।

स्थानीय स्व पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जगमड़वा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग समापन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ 18 जनवरी को किया गया। जिसमे ग्राम के सरपंच टीकम साहू,शिव प्रसाद साहू, संतोष साहू, हेमसिंह ,प्यारे निषाद, हर्बल साहू,के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कालेज के छात्र छात्राओं एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान शिविर में साहू ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चहुमुखी विकास होता है, युवा राष्ट्र का भविष्य है राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदलने में इनमें अद्भुत क्षमता होती है।
वही समापन समारोह 24 जनवरी को किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर एन एस वर्मा,टी एल वर्मा,गवास्कर कौशिक,भागवत राम वर्मा रहे। इस दौरान कालेज के कुछ छात्र-छात्राओं ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर पर अपना अनुभव भी साझा किया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत भी किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने ग्राम के कई जगहों में किया सफाई
शिविर में पहुंचे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने शिविर स्थल ग्राम जगमड़वा के विभिन्न स्थानों सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जिसमें नवधा मंच की सफाई, तालाब पचरी की सफाई, प्राथमिक शाला परिषद की सफाई, नहर नाली की सफाई, ग्राम पंचायत भवन की सफाई, अस्पताल व गौठान की सफाई सहित नालियों की भी सफाई इनके द्वारा की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं ने जागरूकता अभियान भी चलाया
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने शिविर के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी ग्राम में चलाया गया, जिसमें 18 वर्ष के लोगों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नशा मुक्ति पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया गया ,लोगों को मद्यपान करने से होने वाले कारण को बताया, यातायात सुरक्षा कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी इसके द्वारा सात दिवसीय शिविर के माध्यम से गांव के लोगो को जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों को शामिल करके विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न आयोजन किया गया।कार्यक्रम में शिविर प्रभारी सहायक प्राध्यापक पी. के. अमिला एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
