छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ठेलकाडीह थाना अंतर्गत महरूमखुर्द स्थित लैंको कम्पनी में चोर ने कम्प्यूटर सहित टेबल की भी चोरी कर ले गया। जिसपर ठेलकाडीह थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश में लिया और महज 12 घंटे में ही चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी तोमेष शर्मा पिता शिवेंद्र शर्मा उम्र 37 साल निवासी बजरंगपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 दिसम्बर के दरम्यानी रात्रि लैंको कंपनी महरूमखुर्द के एक खिड़की को खोलकर कोई चोर ने कमरे में रखे 3 नग डेल कंपनी का मॉनिटर, 2 नग सीपीयू, 2 नग की बोर्ड, कंप्यूटर का केबल जुमला कीमती 45,000/रू को चोरी कर ले गया है। जिस पर पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 224/2023 धारा 457, 380 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी आलोक साहू ने बताया की मामले में संदेहियों से पूछताछ किया गया। इसी दौरान संदेही डाकेश्वर वर्मा उर्फ दीप पिता तीरथ वर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम महरूम खुर्द से पूछताछ में बताया कि चोरी की गई सामग्री अपने घर में छुपाकर रखा है जहा से पूरी सामग्रियों को बरामद कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सहाएक उपनिरीक्षक हिम्मत यादव, आरक्षक संतोष पाटले, मनोज शेंडे, आरक्षक शिवनाथ योगी, आरक्षक अमर चंद्रवंशी , महिला आरक्षक बृज कुमारी की सराहनीय भूमिका रही ।