छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता शीघ्र ही लागू होने को देखते हुए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों से मुस्तैद रहकर निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है।

जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय- सीमा की बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यों में त्रुटि नहीं करने, निर्वाचन संबंधी कार्यों के संपादन में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने, निर्वाचन संबंधी सभी प्रशिक्षणों के पश्चात अनिवार्य रूप से टेस्ट भी आयोजित करने को कहा। वन-टू-वन एजेंडावार जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
राजस्व एवं न्यायालयीन प्रकरणों के मामलो पर सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए शक्ति वंदन अभियान एवं महतारी वंदन योजना अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम जिला एवं विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम के लिए तैयारी में पूर्ण कहा। एसपी त्रिलोक बंसल ने अधिकारियों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान चुनावी सुरक्षा में लगे जवानों के रुकने एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पानी, टॉयलेट एवं अन्य सुविधाए, चयनित स्थानों के भौतिक सत्यापन करने कहा।
