छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // भूपेश बघेल का नाम फाइनल होते ही कांग्रेसियों में गजब का माहौल दिखाई दे रहा है। नगर के तिरंगा चौक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर जमकर आतिशबाजी,के साथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
राजनाँदगाँव लोकसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री, पाटन विधायक एवं कांग्रेस के पैराशूट प्रत्यासी भूपेश बघेल के नाम की घोषणा होते ही गंडई के कांग्रेसियों ने नगर के तिरंगा चौक में 8 मार्च शुक्रवार को शाम 7 बजे इकठ्ठा हुए एवं जमकर आतिशबाजी कर जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, अय्यूब कुरैशी, साकेत दुबे, सुरेंद्र जायसवाल, सतीश सिंघानिया, भिज्ञेश यादव, मोहसिन खान, लियाकत अली, क्रांति ताम्रकार, कृष्णा देवांगन,शैलेंद्र जायसवाल, भूषण मनी झा, चुरावन छेदैया, आशीष देवांगन, शुभम बघेल, अमित टंडन, अशरफ सिद्धिकी, साद मेमन, निप्पू रजक, हरि सेन, मुज्जामिल रजा, कुमार पटेल, कन्हैया कुर्रे, उमेश बांधे, निखिल बघेल, तबरेज सिद्धिकी, सुखनंदन चतुर्वेदी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।