छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// 24 दिसंबर रविवार को आदिवासी ध्रुव (गोड) समाज तहसील गंडई के तत्वाधान में गोंडवाना मैदान गंडई वार्ड नंबर 6 में शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा अध्यक्षता युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो विशिष्ट अतिथि के रूप में नीना विनोद ताम्रकार जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य शामिल हुए। सामाजिक कार्यक्रम में सुबह 10:00 बजे से वार्ड नंबर 6 स्थित गोंडवाना मैदान से शोभायात्रा निकाली गई, जो पंडरिया वार्ड क्रमांक 04 स्थित शीतला मंदिर गांधी चौक पहुंची।
वहा से मां गंगई मंदिर पहुंची, जहा से शोभायात्रा वापसी गोंडवाना मैदान पंडरिया कोपेभाठा पहुंची, इस दौरान शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ,जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार,शामिल रहे। शहादत कार्यक्रम में ढाबा गंडई वाले का सांस्कृतिक कार्यक्रम सूआ नित्य की भी शानदार प्रस्तुति दी गई, एवं समाज के प्रतिभावान बच्चे जो कक्षा दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए हैंम।
उसको भी कार्यक्रम के माध्यम से पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो ने कहा की शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस को याद करने व श्रद्धांजलि देने तहसील गंडई आदिवासी समाज ने आवाज बुलंद कर अमर रहे के नारे लगाए।वीर नारायण सिंह के फोटो पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान पार्षद दिलीप ओगरे,क्रांति ताम्रकार,सूरज नामदेव, नारायण चतुर्वेदी, अमित टंडन,निजाम मंडावी, अग्राहित मंडावी, संतराम छेदईया ,गैद सिंह जगत, कोमल सिंह, दिलीप नेताम, शांतुन खुसरो, उमाशंकर मेरावी, सुरेश मरकाम,अमर सिंह, बाला राम, तुकाराम मंडावी, बोधन सिंह सहित समाज के महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।