छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घुमका को तहसील का दर्जा दिया गया है। घुमका तहसील में रखने का क्षेत्र के 19 गांवों के ग्रामीणों ने विरोध में मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने अपने गांवों से घुमका की दूरी अधिक होने का हवाला देकर इसका विरोध शुरु कर दिया है और पहले की तरह इन गावों को यदावत राजनांदगांव तहसील में रखने की मांग की है। मांग पर ध्यान नहीं देने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम के अलावा उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
घुमका तहसील में शामिल 19 गांवों के ग्रामीण सोमवार को बड़ी संख्या में मुख्यालय राजनांदगांव पहुंचे और एसडीएम अरुण वर्मा को ज्ञापन सौंप कर इन गांवों को पहले की तरह राजनांदगांव तहसील में रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में घुमका तहसील में शामिल करने का विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांवों को घुमका तहसील में ना जोड़कर राजनादगांव तहसील में ही रखने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य श्यामकर ने कहा कि राजनांदगांव विकासखंड के अंतर्गत घुमका उप तहसील को पूर्ण तहसील बनाया जा रहा है।
राजनांदगांव पास इसलिए लगा रहता है आना-जाना..
राजनांदगांव तहसील के लगभग 8 से 10 किमी से लगे हुए गांवों को भी घुमका तहसील में शामिल किया जा रहा है। जिससे राजनांदगांव तहसील में जुड़े हुए ग्रामों को घुमका आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। लगभग 10 से 12 गांव ऐसे भी है जहां से कोई भी आवागमन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे आम जनता व किसानों को घुमका तहसील आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का किसी न किसी काम से राजनांदगांव आना जाना लगा रहता है। जिससे वो राजस्व संबंधित कार्यों के लिए पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय व सभी कार्यालय एक ही स्थान पर होने सुविधा मिल रही है। घुमका तहसील में शामिल करने से लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।
विरोध में पहुंचे थे इन-इन गांवों के ग्रामीण
घुमका तहसील में शामिल करने के विरोध में ग्राम रेंगाकठेरा, खपरीकला, सिंगपुर, डोम्हाटोला, धौराभांठा, डुमरडीहकला, पदुमतरा, तिलई, कांकेतरा, जोरातराई, भांठागांव, बोईरडीह, तुमड़ीलेवा, बघेरा, खैरझिटी, जराही, खपरीखुर्द, बासुला, मुढ़ीपार ( नवागांव ) सहित अन्य गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या मेें पहुंचे थे। ग्रामीणों ने इन गांवों को राजनांदगांव तहसील में यथावत रखने की मांग की है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, अशोक देवांगन, जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, जनपद सदस्य शीला टाकेश सिन्हा, घुमका मंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू, घुमका मंडल के महामंत्री परदेसी सोनबोईर, सरपंच संजय टंडन सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।