Breaking
Tue. Apr 8th, 2025

मतदाताओं ने वोट देकर निभाया अपना फर्ज अब फैसला जून के प्रथम सप्ताह में..

मतदाताओं ने वोट देकर निभाया अपना फर्ज अब फैसला जून के प्रथम सप्ताह में..Voters fulfilled their duty by voting, now the decision will be taken in the first week of June.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चला वोटिंग के पूर्व प्रशासन ने भी इसकी तैयारी पूरी कर ली थी, इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच देखा गया।

भाजपा व कांग्रेस की नजर महिला व युवा मतदाताओं पर ज्यादा फोकस में रखकर काम किया गया है बताया जाता है कि सुबह मतदान के समय शुरू होते ही महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही, सुबह 10:00 बजे तक महिलाओ की भीड़ देखने को मिला,उसके बाद दोपहर भर मतदान केंद्र में एक दो मतदाता दिनभर पहुंचते रहे।

study point kgh

इसी बीच में लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने चार पहिया वाहन से मतदान करने पहुंचे दूल्हा अविनाश देवांगन ने पोलिंग बूथ पहुंचा उन्होंने बताया की शादी की रस्मों से पहले मतदान करना जरूरी है, साथ ही उन्होंने लोगों को मतदान जरूर करने की अपील भी की दूल्हा अविनाश देवांगन ने पीठासीन अधिकारी जय प्रकाश नारायण श्रीवास्तव और पुलिस जवान के साथ सेल्फी भी लिया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मतदाताओं ने वोट देकर निभाया अपना फर्ज अब फैसला जून के प्रथम सप्ताह में..Voters fulfilled their duty by voting, now the decision will be taken in the first week of June.

 मतदान में दिखा उत्साह 

सुबह 9:45 बजे तक 2223 मतदाताओं ने मतदान कर चुके थे। इसी प्रकार दोपहर 1:00 बजे तक 5342 मतदाताओं ने मतदान कर चुके थे इस नगरीय निकाय में कुल 9730 महिला और पुरुष मतदाता है जिसके लिए प्रशासन ने स्थानीय स्तर में 11 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जिसमें से एक संगवारी पोलिंग बूथ और दूसरा आदर्श पोलिंग बूथ भी बनाया गया था,9730 मतदाता में से शाम 6 बजे तक 7383 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, गंडई में 76 प्रतिशत मतदान हुआ।मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?