छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // कर्मचारियों के अभाव से गंडई डाक विभाग जूझ रहा है जिससे समय पर खाताधारकों का काम नहीं हो पा रहा है। यहाँ उप डाकपाल,और लेखापाल की स्थाई पोस्टिंग नहीं है और व्यवस्था में पूरा डाक घर चल रहा है। उपभोक्ताओ को पासबुक सहित अन्य जानकारी के लिए भटकते देखा जा सकता है।
गंडई में काफी लंबे समय से यहां पोस्ट ऑफिस संचालित है, यहां उप डाकघर अब इन दोनों कर्मचारी की कमी से जूझ रहा है इससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कर्मचारियों के अभाव के कारण उपभोक्ताओं को समय से कोई भी डाक नहीं मिल पा रहा है साथ ही यहां खुलने वाले बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स डिपाजिट किसान विकास पत्र, सामान्य भविष्य निधि, मासिक आय योजना सहित पार्सल से आने वाले समान उपभोक्ता को विलंब से मिलने की जानकारी सामने आ रही है।
सही तरीके से नहीं हो पर रहा कार्य.. खाताधारक देखे जा सकते है भटकते
डाकघर में संचालित योजनाओं का कर्मचारियों के अभाव में कार्य सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रही है इससे दिन प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वहीं एक कर्मचारी उप डाक पाल नेताम दो कर्मचारी का काम करने को मजबूर है, केंद्र सरकार भले ही डाक विभाग को समृद्ध बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन कर्मचारियों की कमी आड़े आ रही है वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है जिसके कारण लोगों को अपने खातों में से रुपए निकलवाने की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन डाकघर में पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने के चलते समस्या यथावत बनी हुई है कार्य विलंब से संचालित हो रहा है।
खाताधारकों ने बताया की जरूरत के समय उपयोग के लिए खातों में रुपए जमा करवाए थे लेकिन अब समय पर रुपया नहीं मिल रहे हैं यहां कवर्धा डाक घर से उप डाकपाल नीतीश कुमार नेताम गंडई में विगत लगभग 8 माह से अटैक के तहत व्यवस्था में चल रहे हैं वहीं यहां पदस्थ डाक सहायक जमेश भुआर्य जो गंडई से लोहारा डाकघर में व्यवस्था के तहत अटैच किया गया है, गंडई उप डाक घर में वैसे ही कर्मचारी की कमी बनी हुई है,ऊपर से यहां के कर्मचारी को दूसरे जगह अटैच कर दिया जाता है, जिससे संबंधित अधिकारी की लापरवाही सामने आ रही हैं।
महेंद्र कुमार शर्मा पोस्ट मास्टर राजनांदगांव का कहना है की हमारा काम सिर्फ अकाउंटिंग देखने का होता है, स्टाफ मैनेजमेंट का कार्य प्रशासनिक स्तर में डिविजन ऑफिस भिलाई का होता है। इस संबंध में वही से जानकारी मिल पाएगी।