छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चला वोटिंग के पूर्व प्रशासन ने भी इसकी तैयारी पूरी कर ली थी, इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच देखा गया।
भाजपा व कांग्रेस की नजर महिला व युवा मतदाताओं पर ज्यादा फोकस में रखकर काम किया गया है बताया जाता है कि सुबह मतदान के समय शुरू होते ही महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही, सुबह 10:00 बजे तक महिलाओ की भीड़ देखने को मिला,उसके बाद दोपहर भर मतदान केंद्र में एक दो मतदाता दिनभर पहुंचते रहे।
इसी बीच में लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने चार पहिया वाहन से मतदान करने पहुंचे दूल्हा अविनाश देवांगन ने पोलिंग बूथ पहुंचा उन्होंने बताया की शादी की रस्मों से पहले मतदान करना जरूरी है, साथ ही उन्होंने लोगों को मतदान जरूर करने की अपील भी की दूल्हा अविनाश देवांगन ने पीठासीन अधिकारी जय प्रकाश नारायण श्रीवास्तव और पुलिस जवान के साथ सेल्फी भी लिया।
मतदान में दिखा उत्साह
सुबह 9:45 बजे तक 2223 मतदाताओं ने मतदान कर चुके थे। इसी प्रकार दोपहर 1:00 बजे तक 5342 मतदाताओं ने मतदान कर चुके थे इस नगरीय निकाय में कुल 9730 महिला और पुरुष मतदाता है जिसके लिए प्रशासन ने स्थानीय स्तर में 11 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जिसमें से एक संगवारी पोलिंग बूथ और दूसरा आदर्श पोलिंग बूथ भी बनाया गया था,9730 मतदाता में से शाम 6 बजे तक 7383 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, गंडई में 76 प्रतिशत मतदान हुआ।मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।