Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

नकली शराब बनाने क़ी जुगाड़ वाली फैक्ट्री..5 आरोपी गिरफ्तार..लाखो के नकली शराब जप्त

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के मुढ़ीपार में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुढीपार में नकली देशी प्लेन शराब का निर्माण, बाटलिंग, लेबलिंग, फर्जी होलोग्राम लगाकर शासकीय मदिरा दुकान में बिकने वाले शराब बोतल का हूबहू नकल तैयार कर क्षेत्र में बिक्री परिवहन का कार्य करने पर सायबर सेल एवं थाना गातापार ने लालमाटी मोहल्ले में स्थित नान्हू सिन्हा के मकान में पुलिस ने दबिश दी। जहां 459 लीटर नकली शराब जप्त किया है। मौके पर एक नाबालिग भी कार्य करते मिला वहीं घटना स्थल मकान को सील कर दिया गया है।

हूबहू करते थे नकली देशी शराब का निर्माण 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा शासकीय मदिरा दुकान में मिलने वाले देशी प्लेन शराब का हूबहू नकल तैयार करके आसपास के क्षेत्रो में बिक्री एवं परिवहन करते थे। इस जुगाड़ के फैक्ट्री में किसी भी मशीन के उपयोग क़ी बात सामने नहीं आई बल्कि आरोपी देशी शराब दुकान में मिलने वाले खाली बोतल खरीदकर एकत्र करते है जिसे अपचारी बालक के घर में रखकर जब बोतल की संख्या पर्याप्त हो जाती है तो सरकारी शराब दुकान के बोतलो में लगने वाले स्टीकर, होलोग्राम एवं ढक्कन का हूबहू नकल लगाकर शासकीय शराब दुकान में मिलने वाले प्लेन शराब की तरह तैयार कर क्षेत्र में सभी आरोपी सप्लाई करते थे एवं प्राप्त बिक्री रकम को बराबर बराबर बांट लेते थे।

विज्ञापन..

लाखों रूपये का नकली शराब जप्त 

इस पूरे में अपराध में उपयोग में लिये जा रहे दो मोटर सायकल, स्पिरिट कीमती दो लाख रूपये सहित कुल चार लाख नौ हजार पांच सौ नब्बे रूपये की जप्ती की गई। वही अपराध में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार किए गये। हालांकि नकली शराब निर्माण की बात सामने आयी है लेकिन इनकी ब्रिक्री किस तरह की जाती रही है इसका खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ये है आरोपी.. और पूर्व आपराधिक रिकार्ड 

01. गेमेन्द्र सेन पिता भरतलाल सेन उम्र 24 साल साकिन खैरबना थाना गातापार जिला केसीजी (छ0ग0) कार्य – मुख्य सरगना खाली बोतल की व्यवस्था, निर्माण एवं क्षेत्र में बिक्री

02. नंद किशोर सिन्हा उर्फ लिण्डा पिता जयलाल सिन्हा उम्र 30 साल साकिन पाण्डादाह थाना खैरागढ जिला केसीजी (छ0ग0)दृमुख्य सरगना खाली बोतल की व्यवस्था, निर्माण एवं क्षेत्र में बिक्री

03. कैलाश रजक पिता रमेश रजक उम्र 28 साल साकिन पाण्डादाह थाना खैरागढ जिला केसीजी (छ0ग0)दृ सहयोगी निर्माण, एवं बिक्री

04. हरीश वर्मा (नागपुरे) पिता भैयालाल वर्मा (नागपुरे) उम्र 23 साल साकिन घाटनी थाना सिटी गोदिंया जिला गोदिया राज्य महाराष्ट्र हाल निवास स्टेशन पारा राजनांदगांव, कार्यदृ स्प्रीट की व्यवस्था एवं शराब तैयार करना

05. धनश्याम सिंह राजपूत पिता कन्हैया राजपूत उम्र 45 साल साकिन देवरबीजा जिला बेमेतरा वर्तमान पता जयंती नगर दुर्ग कार्य- नकली होलोग्राम, स्टीकर, ढक्कन उपलब्ध कराना

06. एक विधि से संघर्षरत बालकदृ मकान की व्यवस्था एवं निर्माण, बिक्री में सहयोग

प्रकरण में आरोपियो से पुछताछ पर आये तथयों के आधार पर सभी दृष्टिकोण से विवेचना की जा रही है ।

पूर्व अपराधिक रिकार्ड- 

01. गेमेन्द्र सेन पिता भरतलाल सेन उम्र 24 साल साकिन खैराबना थाना गातापार जिला केसीजी

(छ0ग0) कार्य- मुख्य सरगना खाली बोतल की व्यवस्था, निर्माण एवं क्षेत्र में बिक्री

1. अप.क्र. 74/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट,

02. नंद किशोर सिन्हा उर्फ लिण्डा पिता जयलाल सिन्हा उम्र 30 साल साकिन पाण्डादाह थाना खैरागढ जिला केसीजी (छ0ग0)दृ मुख्य सरगना खाली बोतल की व्यवस्था एवं क्षेत्र में बिक्री

1. अप.क्र. 274/15 धारा 34(1) आबकारी एक्ट,

2. इस्तगाशा क्र. 24/19 धारा 151 जाफौ.

3. अप.क्र. 328/20 धारा 34(1) आबकारी एक्ट,

4. इस्तगाशा क्र. 69/20 धारा 107, 116(3) जाफौ.

5. इस्तगाशा क्र. 43/20 धारा 151 जाफौ.

6. अप.क्र. 01/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट,

7. अप.क्र. 42/23 धारा 4 क सट्टा एक्ट,

8. अप.क्र. 295/23 धारा 13 जुआ एक्ट,

03. कैलाश रजक पिता रमेश रजक उम्र 28 साल साकिन पाण्डादाह थाना खैरागढ जिला केसीजी (छ0ग0) सहयोगी निर्माण एवं बिक्री

1. अप.क्र. 38/18 धारा 13 जुआ एक्ट,

2. अप.क्र. 177/18 धारा 34(1)क आबकारी एक्ट,

3.अप.क्र. 33/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट,

4. अप.क्र. 250/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट,

05. धनश्याम सिंह राजपूत पिता कन्हैया राजपूत उम्र 45 साल साकिन देवरबीजा जिला बेमेतरा वर्तमान

पता जयंती नगर दुर्ग कार्य- नकली होलोग्राम, स्टीकर, ढक्कन उपलब्ध कराना

1.थाना बोरी जिला दुर्ग के अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पूर्व अपराधिक रिकार्ड




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश