Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

युवक-युवती गांजे के साथ गिरफ्तार..दूसरी युवती हो है चकमा देकर फरार…

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना {Tikrapara police station} इलाके में नए बस टर्मिनल से पुलिस ने 1 युवक और 1 युवती को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। मामलें में जानकारी देते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया है कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि आज दोपहर को एक बस से ओडिशा के रास्ते से होकर रायपुर आ रहे है। पुलिस के टीम ने वह घेराबंदी करके 2 युवती और 1 युवक को गिरफ्तार किया मगर उसमे से एक युवती ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। अपुष्ट सूत्रों से जानकारी मिली है कि थाने में ही इस मामले को रफा-दफा करने की तैयारी चल रही है।

गांजे का पेड़ उगाने वाला 3 दिन पहले हुआ गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में एक आरोपी ने अपने घर में गांजा का पौधा उगा लिया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के बाड़ी से 3 पौधा बरामद हुआ है। उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत एक्शन लिया है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, एंटी क्राइम यूनिट को सूचना मिली थी कि, धरसींवा के पास देवरी गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर में गांजा का पौधा उगाया है। जिसके बाद पुलिस के साथ एंटी क्राइम यूनिट ने जॉइंट टीम बनाकर घर पर रेड कार्रवाई की। आरोपी सुनील पांडे के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को बाड़ी में 3 पौधे उगे हुए मिले। पुलिस ने पौधों को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी सुनील पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आरोपी के पास 10 हजार कैश भी जब्त हुआ है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी नारकोटिक्स एक्ट के मामलों पर जेल में बंद रह चुका है।

विज्ञापन..

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!