Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

KCC ऋण माफ करवाने के नाम पर ठगी..आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// किसानों से केसीसी ऋण माफ करवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर किसानों को खेतों में सौर पैनल एवं नलकूप ड्रीप लगाने के नाम पर 1 लाख 3 हजार रुपए की ठगी करने का भी आरोप है।

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक पिछले 3 मार्च को रीवागहन निवासी हेमलता कोसरे पति सुखनंदन कोसरे 30 वर्ष ने थाना में लिखित आवेदन देते रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 फरवरी को चेतन पिता महेश वर्मा तिलईभाठ थाना ठेलकाडीह ने सुखनंदन कोसरे के घर पहुँचकर पंजाब नेशनल बैंक भण्डारपुर के 2 लाख रुपए के केसीसी लिमिट को प्रधानमंत्री ऋण में माफ करवाने का झांसा देकर प्रार्थिया से 60 हजार रुपए, चंदन कोसरे से सौर ऊर्जा नलकूप खनन तथा पैनल लगवाने का झांसा देकर 20 हजार रुपए एवं राधे लाल वर्मा से नलकूप ड्रीप लगवाने के नाम पर 23 हजार लेने के बाद भी कोई काम नहीं करवाया। काम नहीं होने पर पैसा वापस मांगने पर आरोपी द्वारा गाली-गलौज की गई।

study point kgh
  इसे भी पढ़ें: BJP प्रवक्ता पर सर्व आदिवासी समाज नाराज FIR करने थानों मे दिया ज्ञापन

प्रार्थिया की ऋण पुस्तिका एवं बच्चे का मृत्यु प्रमाण पत्र भी ले जाने के नाम पर ठगी की रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर घेराबंदी करते हुए आरोपी चेतन वर्मा पिता महेश वर्मा उम्र 27 वर्ष तिलईभाठ थाना ठेलकाडीह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?