क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// किसानों से केसीसी ऋण माफ करवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर किसानों को खेतों में सौर पैनल एवं नलकूप ड्रीप लगाने के नाम पर 1 लाख 3 हजार रुपए की ठगी करने का भी आरोप है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक पिछले 3 मार्च को रीवागहन निवासी हेमलता कोसरे पति सुखनंदन कोसरे 30 वर्ष ने थाना में लिखित आवेदन देते रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 फरवरी को चेतन पिता महेश वर्मा तिलईभाठ थाना ठेलकाडीह ने सुखनंदन कोसरे के घर पहुँचकर पंजाब नेशनल बैंक भण्डारपुर के 2 लाख रुपए के केसीसी लिमिट को प्रधानमंत्री ऋण में माफ करवाने का झांसा देकर प्रार्थिया से 60 हजार रुपए, चंदन कोसरे से सौर ऊर्जा नलकूप खनन तथा पैनल लगवाने का झांसा देकर 20 हजार रुपए एवं राधे लाल वर्मा से नलकूप ड्रीप लगवाने के नाम पर 23 हजार लेने के बाद भी कोई काम नहीं करवाया। काम नहीं होने पर पैसा वापस मांगने पर आरोपी द्वारा गाली-गलौज की गई।

इसे भी पढ़ें: BJP प्रवक्ता पर सर्व आदिवासी समाज नाराज FIR करने थानों मे दिया ज्ञापन |
प्रार्थिया की ऋण पुस्तिका एवं बच्चे का मृत्यु प्रमाण पत्र भी ले जाने के नाम पर ठगी की रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर घेराबंदी करते हुए आरोपी चेतन वर्मा पिता महेश वर्मा उम्र 27 वर्ष तिलईभाठ थाना ठेलकाडीह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
