Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

BJP प्रवक्ता पर सर्व आदिवासी समाज नाराज FIR करने थानों मे दिया ज्ञापन

BJP प्रवक्ता पर सर्व आदिवासी समाज नाराज FIR करने थानों मे दिया ज्ञापन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ | सर्व आदिवासी समाज संगठन जिला खैरागढ़ -छुईखदान – गंडई के द्वारा बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ प्राथमिक की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर थाना प्रभारी, खैरागढ़, छुईखदान, गातापार और साल्हेवारा में ज्ञापन सौंपा गया।

विज्ञापन..

  31 मार्च 2023 सर्व आदिवासी समाज संगठन युवा प्रभाग जिला एवं प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी द्वारा बीजेपी प्रवक्ता के दिए गए बयान डिबेट में आदिवासी समाज के लोगों को ईसाई मिशनरी का दलाली करता है वाले बयान के विरोध में छत्तीसगढ़ के पूरे आदिवासी समाज भारी आक्रोशित है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

BJP प्रवक्ता पर सर्व आदिवासी समाज नाराज FIR करने थानों मे दिया ज्ञापन

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

इसके लिए संगठन के लोगों ने जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों के नाम ज्ञापन सौंपा और उक्त जातिवादी मानसिकता से ग्रसित बीजेपी के प्रवक्ता के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर केसीजी जिले के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि भविष्य में भी समाज के साथ ऐसे बयानबाजी से बाज आये समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

BJP प्रवक्ता पर सर्व आदिवासी समाज नाराज FIR करने थानों मे दिया ज्ञापन

 इसे भी पढ़ें: सचिव संघ के शासकीयकरण की मांग जायज: पंचायत सचिव संघ को जनता कांग्रेस जे के पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी का समर्थन

ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व आदिवासी के जिला खैरागढ़, छुईखदान, गंडई श्री रामजी सिरदार अध्यक्ष हर्षदीप सिंह कोडापे उपाध्यक्ष संतोष कुंजाम, जम्मू ठाकुर, दुर्गेश ठाकुर, सूरज ठाकुर, सहित अन्य शामिल थे।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!