छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // चोरी मामले का आरोपी 8 माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी छोटू राम पिता श्याम लाल बघेल ने 24 अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि को रात्रि करीब 11 बजे 3 अज्ञात चोर घर अंदर घुस कर आलमारी से नकदी 2400 रुपए, दो नग मोबाइल एवं एक सोने की पत्ती सहित कुल 8900 रुपए की चोरी कर ले गए। धारा 457, 380,, 34 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े: KCC ऋण माफ करवाने के नाम पर ठगी..आरोपी गिरफ्तार |
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में टीम बनाकर 3 अप्रैल को फरार आरोपी सुनील पिता पंचू पारधी उम्र 20 वर्ष निवासी बिरझापुर थाना धमधा जिला दुर्ग को ग्राम बिरझापुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी सुनील के कथन अनुसार चोरी की नकदी रकम की जब्ती की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।