छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत ठाकुरटोला सरकारी राशन दुकान से संचालक द्वारा 253 क्विंटल चावल व 2.61 क्विंटल नमक गबन करने का मामला सामने आया है। खाद्य विभाग की जांच में गबन का मामला सामने आने पर खाद्य निरीक्षक की शिकायत पर दुकान संचालक के खिलाफ मोहगांव पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ के गबन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी राशन दुकान संचालक के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पीडीएस दुकान से 253 क्विंटल चावल का गबन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केसीसी जिला के खाद्य निरीक्षक डालेश्वरी देवहारे ने शिकायत दर्ज कराई है कि शासकीय उचित मुल्य दुकान ठाकुरटोला के संचालक राजू कुमार नागवंशी के द्वारा शासकीय राशन सामग्री का गबन करने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की पुलिस की ओर से भी जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि और भी मामले सामने आएंगे।


जांच में खुलासा होने के बाद एफआईआर
शिकायत पर विभाग द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में शासकीय उचित मूल्य दुकान गर्रा एवं ठाकुरटोला के संचालक राजू कुमार नागवंशी के द्वारा दुकान के भौतिक सत्यापन में दोनो दुकान गर्रा एवं ठाकुरटोला से चांवल 253.18 क्विंटल, शक्कर 2.61 क्विंटल, नमक 7.41 क्विंटल शासकीय राशन का गबन करना पाया गया। खाद्य विभाग द्वारा आरोपी राजू कुमार नागवंशी के खिलाफ छग सार्वजनिक वितरण प्रणाली(नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 5(1), 13(1), 14(2) एवं 15 का उल्लंघन पाया गया है। खाद्य विभाग ने मामले की लिखित शिकायत मोहगांव थाना में की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।
