Breaking
Sun. Jul 13th, 2025

कालकापारा में हुई चोरी के मामले का खुलासा: नाबालिग ने की थी गहनों की चोरी.. शिक्षिका ने हाथ लगने पर बाजार में बेच दिया था

कालकापारा में हुई चोरी के मामले का खुलासा: नाबालिग ने की थी गहनों की चोरी.. शिक्षिका ने हाथ लगने पर बाजार में बेच दिया था
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़// शहर के कालका पारा वार्ड में बीते शुक्रवार को हुई चोरी के मामले का पुलिस ने 48 घंटे बाद खुलासा कर दिया। मामले में तीन आरोपियों शिक्षिका प्रणिती नायडू, दिवाकर वाल्दे व कुणाल डोंगरे को हिरासत में भी ले लिया है। वहीं चोरी हुए तीन लाख से अधिक के आभूषण को भी पुलिस के द्वारा बरामदगी कर ली गई।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राहुल पिता स्वर्गीय उदयलाल सहारे 27 वर्ष निवासी कालकापारा नें शुक्रवार को थाने में लिाित शिकायत कर अपने घर में 3 लाख से अधिक के जेवरात परिवार के लोग नहीं होने के दौरान चोरी होना बताया। ततीश के दौरान एसडीओपी आशीष कुंजाम की माने तो पूरी टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरे व संदेहियों से पूछताछ कर रही थी।

Sachin patel study point

इसी दौरान उन्हें घर के ही नाबालिग बच्चे पर शक हुआ। जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने तीन माह पूर्व इस घटना को अंजाम देना बताया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बताया कि इन आभूषणों को उसने अपने 2 दोस्त दिवाकर वाल्दे व कुणाल डोंगरे की मदद से शिक्षिका प्रणिता नायडू तक पहुंचाया। शिक्षिका ने पूरे आभूषण को चालाकी से शहर के तीन अलग-अलग सराफा व्यवसायियों को बेच दिया। पुलिस की माने तो चोरी हुए सभी आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी पुलिस गिरत में हैं।कालकापारा में हुई चोरी के मामले का खुलासा: नाबालिग ने की थी गहनों की चोरी.. शिक्षिका ने हाथ लगने पर बाजार में बेच दिया था

यह भी पढ़ें : मासूम बच्ची मंदिर गई थी मामा-मामी के साथ.. वापस आते ट्रक ने रौंदा.. नाराज लोगो ने किया चक्काजाम

तीन व्यापारियों ने खरीदे चोरी के आभूषण

पुलिस ने बताया कि शिक्षिका प्रणिता नायडू को चोरी के आभूषण उनके विद्यार्थियों ने दिए। इन आभूषणों को प्रणिता ने बड़े ही चालाकी से शहर के आदर्श ज्वेलर्स, विजय ज्वेलर्स व बलेश्वरी ज्वेलर्स के पास बेचा। प्रणिता इन तीनों दुकानों से समय-समय पर लेनदेन करती थी। इस कारण चोरी का सामान होने का शक तक नहीं हुआ।

 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!