छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 महासमुंद // बड़े पैमाने पर सोना की तस्करी कर रहे 5 तस्करों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से 8 किलो सोना बरामद किया है। जिसकी कीमत पौने 5 करोड़ से ज्यादा है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर रेहटीखोल के पास पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ओडिशा से एक सफेद रंग की ह्युंडई क्रेटा कार तेज रफ्तार से आ रही थी। चेक पोस्ट के पास पुलिस ने गाड़ी रोकी। कार में 3 लोग संदिग्ध लोग सवार थे, उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी लेकिन वे पुलिस के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे थे।
उसी दौरान लाल रंग की आई20 कार को भी पुलिस ने रोका। कार में दो लोग सवार थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी की पिछली सीट के सामने बने एक चेम्बर में बैग के अंदर से चार पैकेट मिला। उन चारों पैकेट को खुलवाने पर उनसे सोने के बिस्किट और पत्तियां मिली। जिसका वजन तकरीबन 8 किलो था। इनकी कीमत 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये है।
पुलिस ने बरामद सोने से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा लेकिन वे कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इतनी बड़ा तादाद में वो सोना कलकत्ता के खड़गपुर हाईवे से महाराष्ट्र के पुणे ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई के लिए डीआरआई को सौंप दिया है। मामले में गोल्ड तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।