CRIME NEWS: छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 दुर्ग // लंबे समय से फरार चल रहा गैंगस्टर तपन सरकार को दुर्ग पुलिस ने चंपारण के पास के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया है। तपन सरकार को शुभम राजपूत मर्डर केस में आरोपी बनाया गया है।
मिली जानकारी अनुसार दुर्ग में खुर्सीपार थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तपन सरकार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। खुर्सीपार क्षेत्र में नौ मार्च 2023 को शुभम राजपूत नाम के युवक की आरोपी सेवक निषाद ने धारदार हथियार से वार कर मौत की घाट उतार दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सेवक निषाद को गिरफ्तार कर लिया था।
अपने बयान में आऱोपी ने इस हत्या में तपन सरकार की संलिप्तता कबूल की थी। जिसके बाद लगातार पुलिस तपन सरकार को खोज रही थी। इधर गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, लेकिन उसके परिवार ने जमानत के लिए आवेदन लगा रखा था पर कोर्ट ने इसे खारिज कर उसे जेल भेज दिया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हिस्ट्रीशीटर तपन सरकार के इशारे पर ही शुभम की हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने तपन सरकार के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने मिडिया में बताया कि पहले भी दो बार पुलिस को तपन सरकार का प्वाइंट मिला था, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह फरार हो जाता था, लेकिन इस बार पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ उसे धर दबोचा।
इधर तपन सरकार की ओऱ से कोर्ट पहुंचे वकील राजकुमार तिवारीने बताया कि तपन सरकार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे छूपा रही थी, तब परिवार ने कोर्ट में आवेदन दिया था, लेकिन कोर्ट ने जमानत खारिज कर उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि तपन सरकार कुछ साल पहले महादेव मल्हार हत्याकांड में जेल में बंद था और फरवरी 2023 में ही छूट कर जेल से बाहर आया था।