छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कोहका गांव में एक नवविवाहिता महिला की रविवार शाम को संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतिका के मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और थाने में इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट के इंतजार में है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले की खुलासा होगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोहका निवासी 21 वर्षीय महिला रुखमणी सेन पति तारकेश्वर सेन को उसके ससुराल पक्ष ने सोमवार को काफी गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टरों ने महिला रुखमणी को मृत घोधित कर दिया। महिला की मौत किस वजह से हुई है इसका खुलासा नहीं हुआ है।7y
यह भी पढ़ें : फसल बीमा की बढ़ी अंतिम तिथि..आखरी तिथि तक पोर्टल नहीं खुलने से नहीं हो पाया था बीमा
बालोद निवासी है मृतका, 2022 में हुई थी शादी
मामला संदिग्ध होने पर पुलिस रविवार को महिला के शव को फ्रीजर में रख कर उसके मायका पक्ष को इसकी जानकारी दी। सोमवार को मायका पक्ष अस्पताल पहुंचे और अपने बेटी की उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया। बताया जा रहा है कि मृतिका बालोद की रहने वाली है और सन 2022 में उसकी शादी कोहका निवासी तारकेश्वर से हुई थी। मायका पक्ष में अपने बेटी की तबीयत ठीक होने व किसी तरह की बीमारी नहीं होने की बात कह ससुराल पक्ष पर हत्या करने आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है।