छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //संचालनालय कृषि, रायपुर के मार्गदर्शी निर्देशन और कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला के किसानों को बीमा का समुचित लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से बढ़ी हुई तिथि की सूचना जारी की गई। खरीफ फसल बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त 2023 की गयी है।
उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी ने बताया कि योजनांतर्गत प्रीमियम राशि बीमित राशि का खरीफ फसल हेतु 2 प्रतिशत जमा करना है, जो कि किसान द्वारा वहन किया जावेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं, अवर्षा की स्थिति, कीट एवं रोगों के परिणाम स्वरूप अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है।
31 जुलाई से बढ़ा अब 16 अगस्त अंतिम तिथि..
जारी अधिसूचना अनुसार सभी ऋणी अऋणी किसानों से बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र या आॅनलाईन पंजीयन या बीमा अभिकर्ता से फसल बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त 2023 की गयी है।
इस वर्ष भी बीमा के दिशा-निर्देश प्रावधान अनुसार ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में स्वेच्छा पूर्वक शामिल होंगे, जो ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में शामिल नहीं होंगे, उनकों बीमा आवरण की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 के सात दिवस पूर्व निर्धारित प्रपत्र में असहमति पत्र (opt-out) के.सी.सी. प्रदायकर्ता बैंक/वित्तीय संस्थानों को अनिवार्य रूप से जानकारी प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय उप संचालक कृषि, कलेक्ट्रेट खैरागढ़ अथवा सम्बन्धित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/सहकारी समितियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
इस भी पढ़ें : खैरागढ़ मे तहसीलदार और 3 नायब तहसीलदार का हुआ तबादला, प्रीति लारोकर बनी खैरागढ तहसीलदार
किसान जमकर हुए परेशान..
प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने को लेकर किसान इस साल अच्छे खासे परेशान हो रहे हैं। राज्य शासन द्वारा विलंब से अधिसूचना जारी किए जाने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। 25 जुलाई को अधिसूचना जारी कर 31 जुलाई तक का समय देने के बाद से बीमा पोर्टल ही नहीं खुला रहा है। जिसके कारण जिले के करीब पौने दो लाख किसान फसल बीमा नहीं करा सके हैं। इधर कल आखिरी दिन यदि पोर्टल खुलता भी है तो एक दिन में लाखों किसानों का फसल बीमा कैसे हो पाएगा? इस मामले को लेकर किसानों में अब आक्रोश की स्थिति निर्मित हो रही है।
इसे भी पढ़ें : अधिसूचना जारी होने के बाद से ही अब फ़सल बीमा पोर्टल नहीं खुला..किसान हो जायेंगे बीमा से वंचित
पहले होता था 15 जुलाई तक पूरा..
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा की प्रक्रिया एक जुलाई से 15 जुलाई तक पूरी की जाती है। इस अवधि में पोर्टल खोलकर किसानों से प्रीमियम राशि वसूल की जाती है। राज्य शासन द्वारा इस बार बीमा कंपनी का चयन काफी विलंब से किया गया। वहीं 25 जुलाई को अधिसूचना जारी कर 31 जुलाई तक बीमा कराने के लिए कहा गया था।
बीमा पोर्टल अपग्रेड नहीं होने से हुई ऐसी स्थिति..
राज्य शासन द्वारा बीमा पोर्टल को अपग्रेट किए बगैर ही अधिसूचना जारी कर दी गई। जिसके स्थिति यह निर्मित हुई कि किसान जब सोसायटियों में बीमा कराने पहुंचे तो उन्हें यह कहकर वापस लौटा दिया गया कि पोर्टल नहीं खुल रहा है। जिसके कारण जिले के किसानों का फसल बीमा नहीं हो सका है। अधिसूचना के तहत बीमा कराने का कल 31 जुलाई आखिरी दिन था जिसे बढ़ा कर 16 अगस्त तक कर दिया गया है।
/p>