Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

पहली पत्नी के जीवित रहते कर लिया था दूसरा विवाह..पत्नी को प्रताडित करने वाला पति राजधानी रायपुर से गिरफ्तार

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// थाना क्षेत्र की प्रार्थिया थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दो साल पूर्व सामाजिक रिति रिवाज से उसकी शादी यकील दास मानिकपुरी पिता स्व0 मनहरण मानिकपुरी उम्र 27 साल निवासी देउरकोना थाना बोरी जिला दुर्ग के साथ हुआ था।

शादी के एक माह बाद ही प्रार्थिया को उसका पति प्रताडित करके उसे मायके में छोड दिया और प्रार्थिया पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरी महिला से शादी कर फरार हो जाने की रिपोर्ट पर थाना गंडई में धारा 498(ए) 494 भादस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण महिला के प्रताडना से संबंधित होने से थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई से सहायक उप निरीक्षक मयाराम नेताम के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी के निवास में दबिश दी गई जो आरोपी घटना के बाद से फरार था जिसके पता साजी हेतु लगातार प्रयास कर आरोपी के रायपुर में छिपे होने की सूचना पर तत्काल टीम तैयार कर रायपुर से आरोपी को 20 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया और ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गौरतलब है कि थाना गंडई एवं जिला पुलिस केसीजी के द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने एवं घरेलू हिंसा का शिकार होने पर बिना किसी भय के प्रखर होकर अपनी बात एवं पुलिस सहायता प्राप्त करने चुप नही रहेंगे अभियान चलाया जा रहा है जिसमें महिलाओं को घरेलू हिंसा से पीडित होने पर तत्काल जारी किये गये हेल्प लाईन नंबर पर एवं अभिव्यक्ति एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते है,, जिस पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर पीडित की समस्या को हल कर कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!