मनोरंजन खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली : टीवी सीरियल के निर्माता अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। कई बार तो इन सीरियल में ऐसा दिखा दिया जाता है जिसे जनता हजम नहीं कर पाती है। लोग अपने सीरियल में ट्विस्ट एंड टर्न लाने के लिए हर कुछ तैयार करने को तैयार रहते हैं। इन दिनों स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में हाल ही में एक लंबा लिप लाने की खबर है।
वही लेटेस्ट ट्रैक में विराट और सई के मिलन के बाद बिछड़ने का प्रोमो दिखाया जा रहा है। अब इस सीरियल में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा को लेकर बज बना हुआ है। अभिनेत्री रेखा (rekha in Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इस शो में एक बार फिर स्पेशल अपीरियंस देते हुए नजर आने वाली है। इसके साथ इस सीरियल में रेखा की यह तीसरी बार स्पेशल अपीरियंस होगी।