Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

ऐसी नाव की डिजाइन जो पानी में तैरने के साथ हवा में उड़ान भी भरेगी..हीलियम गैस से चलेगी विशालकाय नाव

खबर शेयर करें..

अंतराष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 रोम// भविष्य में ऐसी नाव देखने को मिल सकती है, जो उड़ान भी भरेगी। इटली की फर्म लाजारिनी ने यह लग्जरी याट डिजाइन की है। यह पानी पर तैरने के साथ उड़ भी सकेगी।.

पांच सौ फीट की यह याट हीलियम गैस से चलेगी। यह कार्बन फाइबर से बनी होगी। याट के साथ दो बड़े गुब्बारे जुड़े होंगे, जिनमें हीलियम गैस भरी जाएगी। यह 48 घंटे तक हवा में रह सकेगी। इसे डिजाइन करने वाली फर्म का कहना है कि यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना उड़ान भर सकेगी। बाकी एयरक्राफ्ट का ईंधन तेल है, लेकिन यह याट हरित ऊर्जा का इस्तेमाल करेगी। हीलियम से भरे गुब्बारे हवा से हल्के होते हैं। इससे याट हवा में रह सकती है। इलेक्ट्रिक प्रोपेलर इसकी उड़ने में सहायता करेंगे।

विज्ञापन..

करीब 63 करोड़ डॉलर की आएगी लागत ..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

याट बनाने में करीब 63 करोड़ डॉलर (51 अरब रुपए) की लागत आएगी। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि याट में सैर की कितनी फीस देनी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्सेप्ट पर दूसरी कंपनियां भी काम कर रही हैं।

      इसे भी पढ़ें: जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, ईरानी ड्रोन से मुकाबला करने की तकनीक देने का ऐलान

होगी लग्जरी सुविधाएं..

याट में लग्जीर सुविधाएं भी होंगी। इसमें बड़ा डाइनिंग हॉल होगा। इस पर हेलीपैड होगा, जहां हेलीकॉप्टर उतर सकेगा। इसमें आठ मीटर का स्वीमिंग पूल भी होगा। याट के 11 केबिन में 22 यात्री रह सकेंगे। इसका फ्लोर और खिड़कियां शीशे की होंगी।


patrika


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक