Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

तालिबान का नया फरमान..लड़कियों के यूनिवर्सिटी में पढ़ने पर लगाया बैन

खबर शेयर करें..

अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता कब्जाए हुए एक साल से अधिक हो गया. आए दिन अफगानिस्तान में तालिबानी फरमान जारी होता है. इसी कड़ी में मंगलवार को नया आदेश जारी किया गया, जिसमें अफगान लड़कियों के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया गया. उच्च शिक्षा मंत्री के एक पत्र के अनुसार, तालिबान ने अफगानिस्तान में युवती और महिलाओं के लिए संचालित यूनिवर्सिटीज को बंद करने का एलान किया है.

मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री नेदा मोहम्मद नदीम के हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि आप सभी को अगली सूचना तक महिलाओं की शिक्षा सस्पेंड करने के आदेश को लागू करने के लिए सूचित किया जाता है. Afganistan

तीन महीने पहले हुआ था एडमिशन टेस्ट

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गौरतलब है कि तीन महीने पहले ही पूरे अफगानिस्तान में हजारों लड़कियों और महिलाओं ने विश्वविद्यालयों में आयोजित एडमिशन टेस्ट दिया था. इसके तुरंत बाद यह आदेश आ गया. इस नए फरमान के बाद अफगानिस्तान में हजारों लड़कियों का भविष्य अंधकारमय होता दिखाई दे रहा है.

पहले भी जारी हुआ था फरमान 

बता दें कि इससे पहले तालिबान ने अफगान पर कब्जा करने के बाद महिलाओं और युवतियों की शिक्षा को लेकर फरमान जारी किया था. इसमें कहा गया था कि पुरुषों के स्कूलों में महिला व युवती नहीं पढ़ सकेंगी. साथ ही इन्हें महिला टीचर ही पढ़ा सकेंगे. Afganistan

इसके साथ ही तालिबान ने अफगानिस्ता में महिलाओं के जिम जाने पर प्रतिबंध लगा लगा दिया. तालिबान के एक साल से अधिक समय पहले सत्ता संभालने के बाद से महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता पर नकेल कसने का यह नया फरमान है. तालिबान के फरमान को लेकर महिलाएं विरोध भी दर्ज करा चुकी हैं. समय-समय पर उन्होंने आंदोलन भी किए हैं. Taliban’s new decree.. Banning girls from studying in the university


abp.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!