अंतर्राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 वॉशिंगटन// नासा ने पहली बार ऐसा उपग्रह लॉन्च किया है, जो पृथ्वी की झीलों, नदियों, जलाशयों और समुद्र के पानी का परीक्षण करेगा। कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए सरफेस वाटर एंड ओशन टोपोग्राफी (एसडब्ल्यूओटी) नाम का अंतरिक्ष यान लॉन्च किया गया।
नासा के प्रशासक बिल नेल्सन का कहना है कि दुनिया गर्म होते समुद्र, प्रतिकूल मौसम, जंगल की आग आदि चुनौतियों का सामना कर रही है। इस उपग्रह को नासा व फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी सेंटर नेशनल डी’ट्यूड्स स्पैटियालेस (सीएनइएस) ने बनाया है। इसमें कैनेडियन स्पेस एजेंसी व ब्रिटिश स्पेस एजेंसी का भी योगदान है। एसडब्ल्यूओटी हर 21 दिन में कम से कम एक बार 78 डिग्री दक्षिण व 78 डिग्री उत्तरी अक्षांश के बीच पूरी पृथ्वी की सतह कवर करेगा। यह रोज करीब एक टेराबाइट डेटा भेजेगा।
बाढ़-सूखे के आकलन में मिलेगी मदद
उपग्रह पृथ्वी की सतह के 90 फीसदी से ज्यादा जल स्रोतो और समुद्र में पानी की मात्रा मापेगा। इससे यह पता चल सकेगा कि समुद्र जलवायु परिवर्तन को कैसे प्रभावित करता है और कैसे गर्म दुनिया झीलों, नदियों तथा जलाशयों को प्रभावित करती है। इस परीक्षण से बाढ़ और सूखे के आंकलन में मदद मिलेगी। इसके आधार पर शोधकर्ता ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के नीति निर्माता इनसे निपटने की योजना बना सकेंगे।