Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का तमिलनाडु में कहर..आंधी-तूफान-तेज बारिश से चेन्नई की सड़कें जलमग्न..पेड़ उखडे

cyclone_mandus1
खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 चेन्नई // चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तमिलनाडु तट पर देर रात दस्तक दे दिया है। तूफान ‘मैंडूस’ और खतरनाक होता जा रहा है। यह महाबलिपुरम के पास तट को क्रॉस कर चुका है और यह महाबलिपुरम के पास पहुंच गया है। तूफान ‘मैंडूस’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। तमिलनाडु Tamil Nadu सहित दक्षिण भारत के कई इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु के कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश हो रही है। तूफान मैंडूस की वजह से अरुंबक्कम की एमएमडीए कॉलोनी में जलसैलाब आ गया है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव देखा गया। चेन्नई के पट्टीनापक्कम में काफी तेज बारिश हुई और इस दौरान आंधी-तूफान भी देखा गया।  Chennai

करीब 200 पेड़ उखड़
मैंडूस का चेन्नई सहित कई जिलों में कहर देखने का मिल रहा है। चेंगलपट्टू जिले में ईस्ट कोस्ट रोड और चेंगलपट्टू जिले में जीएसटी रोड पर पेड़ों को उखाड़ने की खबरे सामने आ रही है। चेंगलपट्टू कलेक्टर ने बताया कि बिजली के खंभों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक चेन्नई में करीब 200 छोटे-बड़े पेड़ उखड़ गए। चेन्नई कमिश्नर गगनदीप सिंह ने कहा कि सक्रिय उपायों से चेन्नई में बड़ा नुकसान टल गया है। Tamil Nadu

    इसे भी पढ़ें: अगले साल छत्तीसगढ़ में होगी जी-20 समूह की बैठक..CM बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर सड़क यातायात के साथ हवाई सेवा पर भी पड़ रहा है। खराब मौसम के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 13 घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दिया गया है। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ट्वीट किया, यात्रियों से अनुरोध है कि वे आगे की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। Chennai

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का कहर: आंधी-तूफान, तेज बारिश से चेन्नई की सड़कें जलमग्न, पेड़ उखडे

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

6,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स तैनात

चेन्नई में सबसे ज्यादा तूफान ने प्रभावित किया है। यहां सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने के लिए 16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। चेन्नई और महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
तूफान मैंडूस के कारण चेन्नई और कुड्डालोर सहित कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने 10 दिसबंर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।


patrika.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!