Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ देने में कोई कमी न छोड़े : शिवराज

खबर शेयर करें..

मध्यप्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 भोपाल // मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ देने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। योजना के पात्र हितग्राहियों को पूर्ण लाभ मिले।

विज्ञापन..

दरअसल मुख्यमंत्री  चौहान ने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा कर रहे थे। संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मुख्यमंत्री चौहान ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर कहा कि दूरस्थ एवं एयरपोर्ट की सुविधायुक्त तीर्थ-स्थलों के लिए वायुयान से तीर्थ-यात्रा कराने की तैयारी शुरू की जाए। सरकार के उपक्रम बॉमर लारी लिमिटेड एवं आई.आर.सी.टी.सी. से एमओयू प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गंगासागर एवं युग्म तीर्थ स्थल मदुरई–रामेश्वर की यात्रा इन्दौर एयरपोर्ट से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनवरी से मार्च 2023 के लिए 60 तीर्थ-दर्शन ट्रेन के संचालन का कार्यक्रम तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य निरंतर जारी रखे जाए।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!