राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 चेन्नई // चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तमिलनाडु तट पर देर रात दस्तक दे दिया है। तूफान ‘मैंडूस’ और खतरनाक होता जा रहा है। यह महाबलिपुरम के पास तट को क्रॉस कर चुका है और यह महाबलिपुरम के पास पहुंच गया है। तूफान ‘मैंडूस’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। तमिलनाडु Tamil Nadu सहित दक्षिण भारत के कई इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु के कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश हो रही है। तूफान मैंडूस की वजह से अरुंबक्कम की एमएमडीए कॉलोनी में जलसैलाब आ गया है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव देखा गया। चेन्नई के पट्टीनापक्कम में काफी तेज बारिश हुई और इस दौरान आंधी-तूफान भी देखा गया। Chennai
इसे भी पढ़ें: अगले साल छत्तीसगढ़ में होगी जी-20 समूह की बैठक..CM बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी |
Tamil Nadu | Cyclonic storm 'Mandous' has affected MMDA Colony of Arumbakkam. Waterlogging seen in low-lying areas due to heavy rainfall pic.twitter.com/HU8XLNP7EA
— ANI (@ANI) December 10, 2022
6,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स तैनात
चेन्नई में सबसे ज्यादा तूफान ने प्रभावित किया है। यहां सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने के लिए 16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। चेन्नई और महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
तूफान मैंडूस के कारण चेन्नई और कुड्डालोर सहित कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने 10 दिसबंर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
patrika.