आईफोन-एंड्रॉयड पर किराए में अंतर..ओला-उबर को नोटिस दे उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने मांगा जवाब
राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली// एक ही समय में समान पिकअप पॉइंट से ड्रॉप पॉइंट के लिए आईफोन से ओला या उबर बुक करने पर अधिक किराया देना पड़ता है, जबकि एंड्रॉयड फोन से बुकिंग पर किराया कम लगता है। सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने ओला और उबर पर शिकंजा कस दिया है। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) के जरिए गुरुवार को कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को अलग-अलग मूल्य निर्धारण को लेकर नोटिस जारी किया। दोनों से इस संबंध में जवाब मांगा गया है। Ola and Uber

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि विभिन्न मोबाइल मॉडल (आईफोन/एंड्रॉयड) के आधार पर अलग-अलग मूल्य निर्धारण के बारे में उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से ओला और उबर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इससे पहले जोशी ने कहा था कि उपभोक्ता शोषण को लेकर जीरो टॉलरेंस (शून्य सहिष्णुता) बरती जाएगी। Ola and Uber
असमंजस…किराया 290 या 342 रुपए
पिछले दिनों सुधीर नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी कि मुझे हमेशा मेरे फोन पर उबर का किराया बेटी के फोन के मुकाबले ज्यादा दिखता है। मैं ज्यादातर उसे ही बुक करने के लिए कहता हूं। उन्होंने एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। इसमें एक फोन पर किराया 290 रुपए दिखाया गया था तो दूसरे फोन पर 342 रुपए बताया गया। इसके बाद इस तरह की कई शिकायतें सामने आई थीं। Ola and Uber
Difference in fares on iPhone and Android… Consumer Protection Authority issues notice to Ola and Uber and seeks response . source
