Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

नेपाल ने भारत की 16 दवा कंपनियों को किया बैन… देखिये लिस्ट

davai drug demo pic
खबर शेयर करें..

नेपाल ने भारत की दवा कंपनियों के खिलाफ काफी सख्ती बरती है। नेपाल के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने भारत की कुल 16 दवा कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। नेपाल का कहना है कि यह सभी 16 कंपनियां डब्ल्यूएचओ के मानकों का पालन करने में विफल रही, इसके कारण से इन पर बैन लगा दिया गया है। pharmaceutical companies

क्या है पूरा मामला?

study point kgh

दरअसल, अफ्रीकी देशों में खांसी के सिरप का इस्तेमाल करने से कई बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद WHO ने सख्ती बरतते हुए इससे जुड़ी दवाइयों को चेतावनी दी थी। WHO के अलर्ट जारी करने के बाद नेपाल ने भी 16 भारतीय कंपनियों से दवाई लेने से इनकार कर दिया। नेपाल के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने लिस्ट जारी करते हुए 16 दवा कंपनियों को बैन करने की जानकारी दी। इस लिस्ट में दिव्य फार्मेसी कंपनी भी शामिल है, जो योग गुरु रामदेव की पतंजलि प्रोडक्ट बनाती है। Nepal banned 16 pharmaceutical companies of India

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     इसे भी पढ़ेतीन माह से वेतन नही मिलने पर हड़ताल पर बैठे नगर पंचायत कर्मचारी

दवाइयों को क्यों किया गया बैन? 

एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रवक्ता संतोष केसी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि यह सभी कंपनियों डब्ल्यूएचओ के मानकों का पालन नहीं करती हैं। विभाग ने कहा कि भारत की कुछ दवा कंपनियां नेपाल को अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद अप्रैल और जुलाई में विभाग ने अपनी दवा निरीक्षकों की एक टीम को उन दवा कंपनियों में भेजा गया था ताकि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जांच की जा सके। इस क्रम में पता चला कि कुछ कंपनियों के प्रोडक्ट अच्छी मैन्युफैक्चरिंग तरीके का पालन नहीं करती हैं। इसके कारण से इसे बैन कर दिया गया। Nepal banned 16 pharmaceutical companies of India

बैन कंपनियों की लिस्ट..

1: रेडियंट पैरेन्टेरल्स लिमिटेड  9: कॉन्सेप्ट फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट
2: मरकरी लेबोरेटरीज लिमिटेड 10: आनंद लाइफ साइंसेज लिमिटेड
3: एलायंस बायोटेक 11: आईपीसीए लेबोरेटरीज लिमिटेड
4: कैपटैब बायोटेक 12: कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड
5: एग्लोमेड लिमिटेड 13: डायल फार्मास्युटिकल्स
5: जी लेबोरेटरीज लिमिटेड 14 एग्लोमेड लिमिटेड
6: डैफोडिल्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड 15: मैकुर लेबोरेटरीज लिमिटेड
7: जीएलएस फार्मा लिमिटेड 16: दिव्य फार्मेसी
8: यूनिजूल्स लाइफ साइंस लिमिटेड

haribhoomi.

 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?