Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में देर रात प्रदर्शन करने उतरे UPSC की तैयारी करने वाले छात्र..

खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 दिल्ली // यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स मंगलवार रात कंपकंपाती ठंड में अपने भविष्य के लिए प्रदर्शन करने उतरे. ओल्ड राजेंद्र नगर पिछले 2 दिन से विरोध प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स की मांग है कि सरकार इस एग्जाम में बैठने के लिए एक अतिरिक्त मौका दे. उनका कहना है कि कोरोना के चलते यूपीएससी के छात्रों को तैयारी करने का मौका नहीं मिला था इसी वजह से वह एक अतिरिक्त मौका चाहते हैं. UPSC Students Protest

विज्ञापन..

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्टूडेंट्स पिछले दो दिन से लगातार इकट्ठा होकर केंद्र सरकार से यूपीएससी एग्जाम में बैठने के लिए एक और मौके की मांग कर रहे थे. छात्र लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि कोरोना की वजह से उनका काफी टाइम बर्बाद हुआ है. वह न तो ठीक से कोचिंग कर पाए और न ही पढ़ाई ही ठीक से हो पाई. ऐसे में उन्हें एक एक्स्ट्रा अटैम्प्ट मिलना ही चाहिए.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सबने भरोसा दिया, लेकिन मौका अभी तक नहीं मिला

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि ‘हम लोग देश के अलग-अलग इलाकों से आने वाले 100 से अधिक सांसदों से मिले, उन सबने हमारे पक्ष में अपनी बात कही है. इसके अलावा इस मामले की समिति की रिपोर्ट में भी छात्रों को अवसर देने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक यह अतिरिक्त मौका हमें मिल नहीं पाया है.’ UPSC Students Protest

 छात्रों का गुस्सा देखकर लौटी पुलिस

वहीं मंगलवार रात को यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट्स का गुस्सा देखकर पुलिस को भी बैरंग लौटना पड़ा. सभी स्टूडेंट्स ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी इस मांग को केंद्र सरकार नहीं मानती तब तक वह इस तरह के प्रदर्शन करते रहेंगे. मंगलवार को प्रदर्शन करने के दौरान ओल्ड राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, मुनिरका समेत अन्य कई जगहों से यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स जुटे थे. UPSC Students Protest

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!