राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 देहरादून// आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी, उत्तराखंड ने भ्रामक विज्ञापनों का हवाला देते हुए पतंजलि के उत्पाद बनाने वाली दिव्य फार्मेसी को 5 दवाओं का उत्पादन रोकने के आदेश दिए हैं। इन दवाओं के नाम बीपीग्रिट, मधुग्रिट, थाइरोग्रिट, लिपिडोम और आइग्रिट गोल्ड हैं। अथॉरिटी ने पतंजलि को फॉर्मूलेशन शीट और लेबल में बदलाव करते हुए इन 5 दवाओं के लिए फिर से मंजूरी लेने को कहा है।.
केरल के डॉक्टर ने की थी शिकायत
केरल के डॉक्टर के.वी. बाबू ने जुलाई में शिकायत की थी। उन्होंने फार्मेसी की ओर से ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडीज एक्ट 1954, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 व ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक रूल्स 1945 के उल्लंघन का आरोप लगाया था। बाबू ने 11 अक्टूबर को भी शिकायत की थी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
