Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

भूजल के दोहन की मात्रा वार्षिक भूजल रिचार्ज से ज्यादा..जमीन के अंदर जाने वाली पानी की निकाल लिया जाता है 60%..

खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // देश में एक साल में जमीन के अंदर जाने वाली पानी की कुल मात्रा का 60.08% निकाल लिया जाता है। देश के लिए वार्षिक भूमि जल रिचार्ज 437.60 अरब घन मीटर है और सालाना 239.16 अरब घन मीटर भूमि जल निकाला जाता है। जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय भूजल बोर्ड की सक्रिय भूमि जल संसाधन मूल्यांकन रिपोर्ट 2022 में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में 7,089 मूल्यांकन इकाइयों (ब्लाक/मंडल/तालुका) में से 1006 इकाइयों (14 %) को ‘अति-दोहन’ की श्रेणी में रखा गया है। इन इकाइयों में भूजल के दोहन की मात्रा वार्षिक भूजल रिचार्ज से ज्यादा है।.

विज्ञापन..

इस गति से धरती का पानी पीते गए हम:

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

देश में 2004 में जमीन के अंदर जाने वाले पानी की कुल मात्रा का 58 फीसदी निकाला गया, जो 2009 में बढ़कर 61 और 2011 में 62 फीसदी दर्ज किया गया। वर्ष 2013 में यह 62, 2017 में 63, 2020 में 62 और 2022 में करीब 60 फीसदी रहा। भूजल रिचार्ज का मुख्य स्रोत मानसूनी बारिश है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

इसे भी पढ़े : हलफनामा: ‘इस्लाम और ईसाई धर्म में जातीय भेदभाव नहीं’..केंद्र धर्मांतरण वाले दलितों को एससी दर्जा देने से सहमत नहीं

राजस्थान- एमपी में 70% से ज्यादा रिचार्ज

रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, झारखंड, केरल, माणिपुर, मेघालय, मिजोरम, दमन एवं दीव में मानसून के दौरान वार्षिक भूजल रिचार्ज 70% से ज्यादा रहा। ’अति दोहन’ की श्रेणी में आने वाली मूल्यांकन इकाइयां मुख्य रूप से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हैं।


patrika

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!