गौतम गंभीर से खुश नहीं हैं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी? सामने आई ड्रेसिंग रूम में उथल-पुथल की खबर
विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और उनके सपोर्ट स्टाफ पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ चुकी है. टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवां और आखिरी मैच नहीं जीता तो वह टेस्ट सीरीज हार जाएगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा.
गौतम गंभीर से खुश नहीं हैं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी?
मैदान के अंदर की उथल-पुथल के कारण मैदान के बाहर की समस्याएं भी सामने आ रही हैं, क्योंकि ड्रेसिंग रूम में असंतोष की अफवाहें फैलने लगी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ भी सही नहीं चल रहा है. ड्रेसिंग रूम में संचार उतना अच्छा नहीं है जितना राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के समय था. यह भी बताया गया है कि गौतम गंभीर टीम के अधिकांश खिलाड़ियों से सहमत नहीं हैं.
ड्रेसिंग रूम में उथल-पुथल की खबर
कप्तान रोहित शर्मा जोर देकर कह चुके हैं कि वह हर खिलाड़ी के साथ चयन से संबंधित मामलों पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा करते हैं. हालांकि, यह आरोप लगाया गया है कि रोहित शर्मा ने कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को वास्तव में यह नहीं बताया कि जुलाई में गौतम गंभीर के पदभार संभालने के बाद उन्हें कभी-कभी टीम से बाहर क्यों रखा गया. हालांकि यह लगातार रिपोर्ट किया गया है कि गौतम गंभीर उन खिलाड़ियों के समूह से ज्यादा भरोसा हासिल नहीं कर पाए हैं, जो न तो रोहित या कोहली जितने युवा हैं और न ही हर्षित राणा या नितीश रेड्डी जितने अनुभवहीन हैं.
गौतम गंभीर पर लटकी तलवार
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘एक टेस्ट मैच खेला जाना है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है. अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गौतम गंभीर की जगह भी सुरक्षित नहीं होगी.’ इस समय चयन समिति के साथ गंभीर के रिश्ते भी स्पष्ट नहीं हैं. शुरुआती ग्यारह खिलाड़ियों में बदलाव करने की उनकी आदत के कारण टीम के कुछ खिलाड़ी नर्वस महसूस कर रहे हैं. नीतीश रेड्डी ने मौजूदा बीजीटी में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन शुभमन गिल को कैसे संभाला जाए, इस पर अभी भी असहमति है.
चैंपियंस ट्रॉफी होगा आखिरी मौका?
अगर फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा तो गंभीर के पर कतर दिए जाएंगे. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘वह कभी भी बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे (वीवीएस लक्ष्मण थे) और कुछ जाने-माने विदेशी नाम तीनों प्रारूप के कोच नहीं बनना चाहते थे इसलिए वह एक समझौता थे. जाहिर है कुछ अन्य मजबूरियां भी थीं.’ न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली हार के बाद गंभीर से पहले ही कुछ कठिन सवाल पूछे जा चुके हैं और अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी गई तो गौतम गंभीर के लिए चीजें मुश्किल हो सकती हैं..