Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का चिंताजनक आंकड़े..सोने से पहले 23.80% बच्चे करते हैं स्मार्ट फोन का इस्तेमाल…टूट रही एकाग्रता

खबर शेयर करें..

पाली// राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बच्चों के इंटरनेट एक्सेसिबिलिटी के साथ मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों का उपयोग करने के प्रभाव पर अध्ययन किया है। National Commission for Protection of Child Rights

इसमें शरीरिक, व्यावहारिक और मानसिक-सामाजिक प्रभाव शामिल हैं। इसके अनुसार 23.80% बच्चे सोने से पहले स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं। यह प्रवृत्ति आयु बढ़ने के साथ बढ़ जाती है। 37.15% बच्चे स्मार्ट फोन के उपयोग के कारण बार-बार एकाग्रता के स्तर पर कमी महसूस करते हैं। #smart phon

इस रिपोर्ट को हाल में ही इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने राज्यसभा में पटल पर रखा है। इसमें यह भी बताया कि अधिक से अधिक भारतीयों के ऑनलाइन आने के साथ ही आपत्तिजनक सामग्री के संपर्क में आने की भी संख्या बढ़ी है#smart phon।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा करने से बचें

मनोचिकित्सक की कगना है की बच्चे स्मार्ट फोन का उपयोग अधिक करने लगे हैं जो शारीरिक व मानसिक रूप से खतरनाक है। छोटे बच्चे खाना नहीं खाते तो माता-पिता मोबाइल फोन देकर खाना खिलाते है, यहीं से आदत लग जाती है। परिजन को चाहिए की बच्चों पर नजर रखें, बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखे। National Commission for Protection of Child Rights.

मोबाइल फोन के अधिक उपयोग से बच्चे झगड़ालू चिड़चिड़े व अनिद्रा जैसी बीमारियों के हो रहे शिकार

  • 37.7 प्रतिशत बच्चे पढ़ाई के दौरान स्मार्ट फोन चेक करते है।
  • 78.90 प्रतिशत बच्चे दो घंटे तक स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं।
  • 15.90 प्रतिशत बच्चे 2 से 4 घंटे तक स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं।

कई बार मां-बाप बच्चे का ध्यान हटाने या फिर उन्हें लालच के तौर पर भी फोन पकड़ा देते हैं। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।


sabhar: patrika


खबर शेयर करें..

Related Post

2 thoughts on “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का चिंताजनक आंकड़े..सोने से पहले 23.80% बच्चे करते हैं स्मार्ट फोन का इस्तेमाल…टूट रही एकाग्रता”
  1. […] पुलिस टीम ने ग्राम दैहान के पास घेराबंदी कर कार को रुकवाया। जिसमें सवार आरोपी अशोक कुमार को हिरासत में लिया गया। कार की जांच में भीतर 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी अशोक ने शराब एमपी के सासौर से भिलाई ले जाने की बात स्वीकारी। वहीं तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है।liquor smuggler.   […]

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!