Breaking
Sun. Jul 13th, 2025

घर में कितना रख सकते हैं कितना कैश? नहीं जानते इनकम टैक्स का नियम तो पड़ सकते है परेशानी मे..

Cash limit in home
खबर शेयर करें..

बैंक और एटीएम जाने के झंझट से बचने के लिए अगर आप भी घर में कैश रखते हैं तो आपके मन में ये सवाल तो जरूर उठता होगा कि आखिर हम घर में कितना कैश रख सकते हैं. इस खबर मे आपको इसी के बारे में बताएं गए है. Cash Limit For Home

नहीं है कोई सीमा पर रखें इस बात का ख्याल..

दरअसल घर में नकदी रखने की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इनकम टैक्स के नियम के मुताबिक आप अपने घर में जितना चाहे उतना कैश रख सकते हैं बस शर्त ये हैं कि अगर आपके घर में कोई जांच एजेंसी पहुंचती है और आपसे इन नकदी के बारे में सवाल करती है तो आपके पास उस कैश के बारे में सभी जरूरी जानकारी होनी चाहिए. Cash Limit For Home

Sachin patel study point

मतलब साफ है कि घर में कैश रखना है तो आपके पास एक एक पाई का हिसाब होना चाहिए. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के नियम के अनुसार, एक बार में 50,000 रुपये से ऊपर के कैश डिपॉजिट या विदड्रॉल पर आपको पैन कार्ड दिखाना होता है. एक साल में 20 लाख से ज्यादा कैश डिपॉजिट करता है तो उसे पैन और आधार कार्ड दिखाना होगा. नहीं दिखाने पर 20 लाख तक का जुर्माना लग सकता है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स की ओर से कहा गया कि अगर आपके पास अनडिस्क्लोज कैश मिलता है तो जितना कैश आपके पास से बरामद होगा उस अमाउंट का 137% तक टैक्स लगाया जा सकता है.Cash limit in home

जाने क्या है कैश ट्रांजैक्शन का नियम..
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के मुताबिक अगर आप एक बार में 50 हजार से ज्यादा कैश निकालते या जमा करते हैं तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा।
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के मुताबिक अगर आप एक बार में 50 हजार से ज्यादा कैश निकालते या जमा करते हैं तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा।
  • एक साल में 20 लाख से ज्यादा कैश जमा कर सकते हैं या निकाल सकते हैं, लेकिन आपको अपना पैन या आधार दिखाना होगा। ऐसा करने से चूकते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
  • अगर आप 2 लाख से ज्यादा का पेमेंट कैश में करते हैं तो पैन और आधार दिखाना होगा।
  • अगर आप एक बार में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से 1 लाख रुपए से अधिक का पेमेंट करते हैं आपको पैन-आधार दिखाना होगा।
  • अगर आप किसी रिश्तेदार से एक दिन में 2 लाख से अधिक का अमाउंट कैश में लेते हैं तो आपसे सवाल किया जा सकता है।
  • बेहतर हैं कि आप इस तरह का लेन-देन बैंक के जरिए करें। आप किसी अन्य से 20 हजार से अधिक का अमाउंट कैश में नहीं ले सकते हैं।
  • आप 2 हजार से अधिक का कैश चंदे में डोनेट नहीं कर सकते हैं।


खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “घर में कितना रख सकते हैं कितना कैश? नहीं जानते इनकम टैक्स का नियम तो पड़ सकते है परेशानी मे..”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!