Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग में नगर के दो युवाओं को मिली सफलता..किए सम्मानित

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग में नगर के दो युवाओं को मिली सफलता..किए सम्मानित
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित विभिन्न श्रेणी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ,जिसमें कई श्रेणियो के मुकाबले कराए गए।

इस प्रतियोगिता का आयोजन पावर जिम सेक्टर 6 भिलाई जिला दुर्ग के तत्वाधान में रविवार 8 अक्टूबर को आयोजित किया गया था जिसमें नगर के खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराकर भाग लिए थे।राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग में नगर के दो युवाओं को मिली सफलता..किए सम्मानित

विज्ञापन..

सीनियर लिफ्टिंग वर्ग में गंडई वार्ड 07 के युवा नजीर सिद्दीकी ने 80 किलोग्राम उठाकर सफलता प्राप्त किए हैं। वहीं जूनियर लिफ्टिंग में वार्ड क्रमांक 09 निवासी राहुल कुमार मल्हा ने 102.5 किलोग्राम वजन उठाकर सफलता प्राप्त किए है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

दोनों युवाओं को संस्था के अध्यक्ष बी एल चंदवानी, सचिव कृष्णा साहू ने दोनो युवाओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने खुशी व्यक्त करते हुए संगठन का आभार प्रकट किया जो हमेशा उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका देती है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है।

सफलता प्राप्त करने पर उनके मित्रगण एवं खिलाड़ी विक्रम टांडिया, मिर्जा गुफरान, शेख समीर, नीलांश वैष्णव, सुनील रात्रे सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आगे के तैयारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए है। Two youth of the city got success in state level power lifting…honored.


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!