Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

गुजरात विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण सम्पन्न..PM ने किया मतदान..शाम 5 बजे तक 58.68% वोटिंग.. परिणाम 8 दिसम्बर को

खबर शेयर करें..

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार ‘5 दिसंबर 2022’ को मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर, शाम पांच बजे समाप्त हुआ। राज्य में आखिरी चरण के मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक 58.68% वोटिंग हुई। अब चुनाव के नतीजों की घोषणा का इंतजार रहेगा जो 8 दिसंबर को घोषित होगा।

पीएम मोदी ने डाला वोट

दूरसे चरण के मतदान के दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट करने की अपील की। पीएम मोदी ने अहमदाबाद की साबरमती विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला। बता दें, उन्होंने अहमदाबाद के रानीप इलाके में निशान हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डाला। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा अहमदाबाद में अपना वोट डाला। आज मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

विज्ञापन..

बूथों पर दिखी लंबी कतार

बता दें, सोमवार सुबह से ही राज्य के उत्तर और मध्य गुजरात के जिलों की बूथों पर लोगों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। स्पष्ट है कि पीएम मोदी की अपील का गुजरातवासियों पर साफ असर देखने को मिला। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

833 उम्मीदवार के भाग्य का होगा फैसला

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपनी किम्सत आजमा रहे 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया। दूसरे चरण में राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिलों की 93 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। दूसरे चरण की 93 सीटों में 74 सामान्य, 6 एससी और 13 एसटी सीटों के लिए मतदान हुआ है। इसके लिए कुल 2.51 करोड़ मतदाताओं के पास मताधिकार प्राप्त था। वहीं इनमें से 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 5.96 लाख रही जबकि 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 5,400 बताई जाती है।

एक घंटे में 5 फीसदी मतदान

मतदान के पहले घंटे में धीमी गति से मतदान हुआ और करीब 5 फीसदी वोट डाले गए। सबसे अधिक वोट गांधीनगर में 7 फीसदी डाले गए। सबसे कम मतदान दाहोद जिले में 3.37 फीसदी हुआ। इसके अलावा बनासकांठा में 5.36, पाटण जिले में 4.34, मेहसाणा जिले में 5.44, साबरकांठा जिले में 5.26, अरवल्ली जिले में 4.99, अहमदाबाद में 4.20, आणंद में 4.92, खेड़ा जिले में 4.50, महीसागर में 3.76, पंचमहाल में 4, वडोदरा में 4.15 और छोटाउदेपुर में 4.54 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।

सुबह 11 बजे तक 19.17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं दिन के 1 बजे तक 14 जिलों में औसत 35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 1 बजे तक विधानसभा सीट के अनुसार सबसे अधिक वोटिंग बनासकांठा जिले की थराद सीट पर 45.98 फीसदी दर्ज की गई। दूसरी ओर अहमदाबाद की ठक्करबापानगर सीट पर सबसे कम 25.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

उत्तर गुजरात की सीटों पर दिन के 01 बजे तक का मतदान

उत्तर गुजरात में वाव 31.50, थराद 45.98, धानेरा 41.98, दांता एसटी 34.53, वडगाम एससी 37.94, पालनपुर 33.80, डीसा 32.04, दियोदर 42.13, कांकरेज 39.36, राधनपुर 35.19, चाणस्मा 33.83, पाटण 35.19, सिद्धपुर 37.55, खेरालू 34.64, उंझा 32.41, विसनगर 38.79, बेचराजी 34.02, कडी एससी 36.14, मेहसाणा 33.85, विजापुर 38.01, हिम्मतनगर 39.74, इडर एससी 40.78, खेडब्रह्मा एसटी 38.97, भिलोडा एसटी 37.36, मोडासा 37.48, बायड 36.40, प्रांतिज 39.39, दहेगाम 38.27, गांधीनगर दक्षिण 36.01, गांधीनगर उत्तर 32.94, मणसा 38.44, कलोल 37.47, विरमगाम 35.75, साणंद 38.63, घाटलोडिया 30.10, वेजलपुर 31.77, वटवा 29.13, एलिसब्रिज 25.26, नारणपुरा 30.59, निकोल 31.59, नरोडा 27.46, ठक्करबापा नगर 25.12, बापुनगर 30.31, अमराईवाडी 27.84, दरियापुर 30.44, जमालपुर-खाडिया 27.86, मणिनगर 30.89, दाणीलीमडा एससी 28.70, साबरमती 29.25, असारवा एससी 29.61, दसक्रोई 36.24, धोलका 35.34, धंधुका 32.05 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

मध्य गुजरात में 1 बजे तक का मतदान

विधानसभा क्षेत्र खंभात में 35.84, बोरसद 37.13, आंकलाव 40.58, उमरेठ 35.96, आणंद 33.94, पेटलाद 38.42, सोजित्रा 39.01, मातर 36.39, नडियाद 31.69, महेमदाबाद 40.23, महुधा 36.62, ठासरा 35.84, कपडवंज 35.63, बालासिनोर 28.62, लुणावाडा 32.94, संतरामपुर एसटी 27.17, शहेरा 39.40, मोरवा हडफ एसटी 39.31, गोधरा 35.31, कालोल 38.63, हालोल 34.23, फतेपुरा एसटी 34.61, झालोद एसटी 34.69, लीमखेड़ा एसटी 40.48, दाहोद एसटी 31.36, गरबाडा एसटी 32.69, देवगढबारिया 34.19, सावली 39.20, वाघोडिया 37.55, छोटा उदेपुर एसटी 34.79, जेतपुर एसटी 37.47, संखेडा एसटी 42.20, डभोई 40.49, वडोदरा शहर एससी 30.80, सयाजीगंज 31.21, अकोटा 30.57, रावपुरा 29.09, मांजलपुर 29.02, पादरा 39.03, करजण 38.43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

सुरक्षा के दिखे व्यापक इंतजाम

मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मतदान वाले जिलों में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। इस चरण में कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 69 महिला उम्मीदवार हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित उनकी सरकार के सात मंत्रियों और हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर जैसे अन्य भाजपा नेताओं सहित कई प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला इस चरण में मतदाताओं द्वारा मतपेटियों में कैद कर दिया गया है। इस चरण में कांग्रेस नेता सुखराम राठव, जिग्नेश मवानी और अमित चावड़ा भी मैदान में हैं।

इन दिग्गजों ने आजमाई अपनी किस्मत

वहीं मैदान में अन्य भाजपा नेताओं में हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर शामिल हैं। बता दें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकुर गांधीनगर दक्षिण सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता सुखराम राठव और जिग्नेश मवानी और आम आदमी पार्टी के नेता भरत सिंह वाखला और भीमा भाई चौधरी भी इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

26 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ

चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विस्तृत व्यवस्था की थी। यही कारण रहा कि मतदाताओं ने पूरी सहुलियत के साथ मतदान भी किया। राज्य में बनाए करीब 26 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए थे। वहीं इस चुनाव में 2.51 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के कई दिग्गज नेताओं ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के नारंगपुरा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया।

8 दिसंबर को आएगा चुनाव परिणाम

गुजरात में दो चरणों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों और हिमाचल प्रदेश के एकचरणीय चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट व 15-खतौली और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को ही उपचुनाव सम्पन्न हुआ। यहां मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चला। उप निर्वाचन क्षेत्र में 24.43 लाख मतदाताओं के पास मताधिकार रहा। इनका चुनाव परिणाम भी 8 दिसंबर को ही आएगा।

गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग का अपडेट:

सुबह 11 बजे तक 19.17 फीसदी मतदान

दोपहर 1 बजे तक 35 फीसदी मतदान

दोपहर 3 बजे तक 50.51% मतदान हुआ

शाम 5 बजे तक 58.68% हुई वोटिंग


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0 PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश