जवाहर नवोदय विद्यालय प्री-टेस्ट परीक्षा का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई// प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय हाई स्कूल, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला लिमो में संयुक्त रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय प्री टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया इस आयोजन में छुईखदान विकासखंड के अलावा पड़ोसी जिले के भी बच्चे सम्मिलित होते हैं।
प्री टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए 330 बच्चे
इस रविवार को टेस्ट परीक्षा का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें लगभग 330 बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें छुईखदान ब्लॉक के साथ साथ बेमेतरा और कबीरधाम जिला से बच्चे भी सम्मिलित हुए।
ये शिक्षकगण हुए शामिल :
आयोजन कर्ता में मुख्य रूप से सम्मिलित शिक्षक लोकेश साहू, महेंद्र साहू, बिशेश्वर साहू ललित भुआर्य, शिव श्रीवास्तव, श्रीमती झमित कुंवर नेताम , देवराम साहू, मुकेश वर्मा, डोगेद्र वर्मा, गंगाधर साहू , टीकाराम मरकाम शामिल हुए।
अंत में सभी बच्चों को संकुल समन्वयक लिमो मुकेश कश्यप, प्रधान पाठक रामदत्त साहू एवं सहायक शिक्षक लोकेश साहू द्वारा बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं एवं आगे की पढ़ाई कैसे करें इसके बारे में बच्चों को विस्तार से बताया साथ ही सभी पालकों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया।