रायपुर सेंट्रल ने कोरबा पश्चिम को 3-1 से हराकर पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024 ट्रॉफी पर किया कब्जा
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र द्वारा 11 से 13 दिसंबर 2024 तक स्टेट स्कूल स्थित व्हालीबॉल मैदान में आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता 2024 का समापन हो गया, जिसमें रायपुर सेंट्रल क्षेत्र एवं कोरबा पश्चिम क्षेत्र के बीच फाइनल मैच खेला गया।
इसमें रायपुर सेंट्रल ने कोरबा पश्चिम को 3-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा, पहला सेट रायपुर सेंट्रल 25-16 से एकतरफा अंदाज में जीत गई। इसके पश्चात रायपुर सेंट्रल आक्रामक खेल दिखाते हुए दूसरा सेट भी 25-20 से जीत गई।
तीसरे सेट में कोरबा पश्चिम की टीम ने वापसी करते हुए 25_ 20 से जीता। चौथे सेट में रायपुर सेंट्रल की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 25_ 14 से सेट जीतकर खिताब पर कब्जा किया। खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रायपुर सेंट्रल से नीरज वर्मा बेस्ट नेटर, राजनांदगांव क्षेत्र से बेस्ट अटैकर अभिषेक नायडू एवं कोरबा पश्चिम से श्री संतोष पैंकरा बेस्ट डिफेंडर चुने गए।
क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता रायपुर सेन्ट्रल की टीम को शील्ड एवं उपविजेता रही कोरबा वेस्ट की टीम को रनर शील्ड प्रदान किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता शिरीष सेलट द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता सेलट ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी।
उन्होंनेे कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने तीन दिनों तक खेल नर्सरी में उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि हार जीत का अंतर सामूहिक प्रयास के एकजुटता का निर्भर करता है। अगर आप इस बार असफल होते हैं तो अगले अवसर के लिए कडी मेहनत के साथ अपने खेल विधाओं को सुधार कर उष्कृठ प्रदर्शन करे, सफलता आपके कदम अवश्य चुमेगी। आप सभी के प्रयास और मेहनत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता के.सी. खोटे, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के सचिव कार्यपालन अभियंता बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी, ए.डी. टंडन, एन.के. साहू, सुरेश जाटवार, पीआरओ डी.एस.मंडावी, सहायक अभियंता अनिल रामटेके, रोहित मंडावी, अनिल मिंज डी. दिलेश्वर राव, वीरेन्द्र देवांगन, लालाराम पटेल, लोकेश्वर श्रीवास सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित हुए।
इस अंतरक्षेत्रीय विद्युत व्हालीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला व्हालीबॉल संघ राजनांदगांव द्वारा नियुक्त निर्णायक की टीम के श्रीमती संध्या ध्रुर्वे, शरद युनुस, रूस्तम अली, श्रीमती रेखा पद्म, श्री इरफान कादरी, अभिषेक रजक, समर अब्बास एवं निसार अब्बास को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समापन समारोह का संचालन पीआरओ धर्मेन्द्र शाह मंडावी ने किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 19 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय विद्युत मंडल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।
अंतर्विद्युत मण्डलीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता (राष्ट्रीय स्तर) हेतु चयनित खिलाड़ी
अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर्विद्युत मण्डलीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता हेतु प्रतियोेगिता में किये गये प्रदर्शन के आधार पर निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
रायपुर सेंट्रल से नीरज वर्मा, राजेश शर्मा, इन्द्रमणी पटेल एवं अजय सिन्हा, कोरबा पूर्व से कृष्णपाल सिंह कंवर, शैलेन्द्र पैकरा एवं विनोद कुमार राठौर, कोरबा पश्चिम डी.डी.नायक, शैलेश देवांगन, आर.पी.लोधी, राजनांदगांव से अभिषेक नायडू, युवराज वर्मा, मड़वा से गजेन्द्र नेताम एवं अशोक डहरिया, दुर्ग से रवि चन्द्राकर एवं राजेश देशमुख, रायपुर रीजन से जावेद खान एवं खेलन सिंह यादव एवं बिलासपुर से दीनबंधु नायक का चयन किया गया है।
Power Companies Volleyball: Raipur Central defeated Korba West 3-1 to win the Power Companies Inter-Regional Volleyball Competition 2024 trophy