देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरधारकों और क्रेडिटर्स ने फाइनैंशियल सर्विसेज कारोबार वाली कंपनी रिलयांस स्ट्रैटजिक वेंचर्स (Reliance Strategic Ventures) के डिमर्जर को मंजूरी दे दी है. इस वित्तीय कंपनी का नाम जियो फाइनैंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services ) लिमिटेड रखा जाएगा. डिमर्जर के पक्ष में 100 फीसदी वोट पड़े हैं. और अब इसी के साथ जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग का रास्ता भी साफ हो गया है.
लेकिन इस डिमर्जर के चलते सबसे बड़ा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को होगा. उन्हें हर एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के बदले में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का एक शेयर अलॉट किया जाएगा. दिग्गज बैंकर के वी कामथ डिमर्जर के बाद नए एनटीटी के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज अक्टूबर 2022 में नतीजों के एलान के साथ ही फाइनैंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनी के डिमर्जर का एलान किया था. नई कंपनी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट कराया जाएगा.
इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज दिवाली से पहले अक्टूबर महीने में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग करा सकती है. हालांकि इस प्रक्रिया को पूरा करने से पहले रेग्यूलेट से मंजूरी की आवश्यकता होगी. ब्रोकरेज हाउसेज इस डिमर्जर को लेकर बेहद उत्साहित हैं. जेफ्फरीज के मुताबिक जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का नेटवर्थ 28,000 करोड़ रुपये है साथ ही कंपनी का पास रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6.1 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका वैल्यू 96000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जेपी मार्गन (JP Morgan) ने अपने एक नोट में कहा था कि डिजिटल और रिटेल सेक्टर में रिलायंस की मजबूती का जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को बहुत लाभ मिलेगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज से फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी के डिमर्जर पर मुहर लगने के बाद गुरुवार को रिलायंस के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है. रिलायंस का शेयर 28 रुपये या 1.16 फीसदी के उछाल के साथ 2447 रुपये पर क्लोज हुआ है.