कैरियर खबर डेस्क खबर 24×7 // केंद्र सरकार के बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग) और तकनीशियन डिप्लोमा ( इंजीनियरिंग/कमर्शियल प्रैक्टिस ) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 143 पदों को भरा जाएगा। इनमें से ग्रेजुएट और तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए क्रमश: 73 और 70 पद हैं। 30 नवंबर, 2022 तक अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
अभ्यर्थी NATS पोर्टल portal.mhrdnats.gov.in ( क्लिक करें ) पर लॉगिन कर 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन संबंधित शैक्षणिक योग्यता में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए देखें आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in (क्लिक करें) देखें ।
विज्ञापन..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..