Breaking
Fri. Jan 2nd, 2026

34वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह: कालेज और स्कुल के छात्र छात्राओ सहित स्टाफ के बीच दिया जागरूकता का संदेश

34वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह: कालेज और स्कुल के छात्र छात्राओ सहित स्टाफ के बीच दिया जागरूकता का संदेश 34th National Road Safety Week: Message of awareness given among college and school students and staff
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// सड़क परिवहन मंत्रालय एवं पुलिस के उच्चाधिकारी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में 15 जनवरी सोमवार को शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कुल गंडई एवं 16 जनवरी मंगलवार पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में उपस्थित होकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्र छात्राओं सहित स्कुल कालेज में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी को सड़कों पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

बैनर -पोस्टर लगाकर कर रहे जागरूक

34वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह: कालेज और स्कुल के छात्र छात्राओ सहित स्टाफ के बीच दिया जागरूकता का संदेश 34th National Road Safety Week: Message of awareness given among college and school students and staff

थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया की सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी से आगामी 15 फरवरी तक मनाया जाना है इसके लिए अभियान पहल का उद्देश्य सभी के हित में सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता का प्रचार प्रसार करना है। इन गतिविधियों में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को समझने और उन्हें रोकने के उपाय से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान स्कुल, कालेज और नगर के चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पोस्टर में लिखा है यातायात नियम के स्लोगन 

जगह-जगह लगाए जा रहे पोस्टर में वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दे, वाहन चलाते समय सेल फोन का उपयोग न करने, नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं चलने, तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाने, मालवाहन में सवारी न बैठाए, जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने सहित अन्य जानकारी छात्र छात्राओं और शिक्षकों सहित अन्य से साझा किया।

इस दौरान थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले, महिला आरक्षक शिखा निर्मलकर, प्राचार्य डॉक्टर एन एस वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी अनीता पौशार्य शिक्षक कमलेश कुमार खिलाड़ी, ताजू खान गौरी, राधारमन यदु, टूपेंद्र नेताम, सरिता मरकाम, अंजू नमिता टोप्पो, रविशंकर देवांगन सहित कालेज की छात्र छात्राएं एवं स्कुली छात्राएं उपस्थित रहे।



Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!