छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// सड़क परिवहन मंत्रालय एवं पुलिस के उच्चाधिकारी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में 15 जनवरी सोमवार को शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कुल गंडई एवं 16 जनवरी मंगलवार पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में उपस्थित होकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्र छात्राओं सहित स्कुल कालेज में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी को सड़कों पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
बैनर -पोस्टर लगाकर कर रहे जागरूक
![]()
थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया की सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी से आगामी 15 फरवरी तक मनाया जाना है इसके लिए अभियान पहल का उद्देश्य सभी के हित में सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता का प्रचार प्रसार करना है। इन गतिविधियों में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को समझने और उन्हें रोकने के उपाय से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान स्कुल, कालेज और नगर के चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पोस्टर में लिखा है यातायात नियम के स्लोगन
जगह-जगह लगाए जा रहे पोस्टर में वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दे, वाहन चलाते समय सेल फोन का उपयोग न करने, नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं चलने, तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाने, मालवाहन में सवारी न बैठाए, जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने सहित अन्य जानकारी छात्र छात्राओं और शिक्षकों सहित अन्य से साझा किया।
इस दौरान थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले, महिला आरक्षक शिखा निर्मलकर, प्राचार्य डॉक्टर एन एस वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी अनीता पौशार्य शिक्षक कमलेश कुमार खिलाड़ी, ताजू खान गौरी, राधारमन यदु, टूपेंद्र नेताम, सरिता मरकाम, अंजू नमिता टोप्पो, रविशंकर देवांगन सहित कालेज की छात्र छात्राएं एवं स्कुली छात्राएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636


