Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने किया विमोचन छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी के कैलेंडर 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने किया विमोचन छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी के कैलेंडर District Panchayat Vice President Vikrant Singh and District BJP President Ghamman Sahu released the calendar of Chhattisgarh Muslim oil community.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //  जरूरतमंद लोगों के हित में अनवरत बेहतर कार्य कर मानव सेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी (सीटीबी फाउंडेशन) के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन सोमवार 15 जनवरी को सिविल लाइन स्थित जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं जिला पंचायत राजनांदगांव उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह व जिला केसीजी भाजपा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू की विशेष मौजूदगी में किया गया.

जानकारी अनुसार मुस्लिम तेली बिरादरी जिला केसीजी अध्यक्ष अय्यूब सोलंकी ने सर्वप्रथम सीटीबी फाउंडेशन के अनवरत तीसरे वर्ष के कैलेंडर विमोचन के पश्चात जिला पंचायत राजनांदगांव उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह और जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू को अपने मुस्लिम तेली बिरादरी समाज के बारे में व सीटीबी फाउंडेशन के जनहित में किये जा रहे है उल्लेखनीय कार्यों से अवगत कराया और बताया कि सीटीबी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार मिशन के तहत समाज के जरूरतमंद लोगों को बीते कई वर्षो से निरंतर मदद की जा रही है.जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने किया विमोचन छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी के कैलेंडर District Panchayat Vice President Vikrant Singh and District BJP President Ghamman Sahu released the calendar of Chhattisgarh Muslim oil community.

विज्ञापन..

विमोचन पश्चात जिला पंचायत राजनांदगांव उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बेहतर कार्य करने के लिये मुस्लिम तेली बिरादरी की तारीफ़ की और भविष्य में भी नेक काम करने की शुभकामनाओं सहित तेली समाज व सीटीबी फाउंडेशन को जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान करने आश्वासन दिया.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने भी मुस्लिम तेली बिरादरी सीटीबी फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद लोगों के हित में निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्होंने भी सीटीबी फाउंडेशन को नेक काम में हरसंभव मदद की बात कही.

कैलेंडर विमोचन के दौरान तेली बिरादरी खैरागढ़ से सीटीबी फाउंडेशन जिला अध्यक्ष अय्यूब सोलंकी, खैरागढ़ जामा मस्जिद के सदर अरशद हुसैन डब्बू, जामा मस्जिद के उपाध्यक्ष जफर हुसैन खान, सचिव सैय्यद अल्ताफ अली, वरिष्ठ सदस्य कदीर कुरैशी, तेली समाज के वरिष्ठ सदस्य सलीम सोलंकी, जफर झाड़ूदिया सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामाधार रजक, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष विकेश गुप्ता, भाजपा के कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास, जिला भाजपा मंत्री ज्ञान दास बंजारे, मंडल भाजपा उपाध्यक्ष आशीष सिंह गहरवार व युवा भाजपा नेता शशांक ताम्रकार शेंकी सहित जिला मुस्लिम समाज केसीजी के सचिव मो. याहिया नियाज़ी उपस्थित थे.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..