छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // नगर पंचायत गंडई के अंतर्गत आने वाले पार्षदों ने नगर पंचायत के अधीनस्थ बने सार्वजनिक शौचायलयों का भुगतान रोकने एवं व्यवस्था दुरुस्त करने पार्षदों ने सीएमओ को ज्ञापन सौपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सार्वजनिक शौचालय का संचालन लक्ष्मीबाई स्वयं सहायता समूह और स्वच्छ जन सुविधा समूह द्वारा किया जा रहा है।
अधिकतर वार्डो के शौचालय का हालात बद से बत्तर..शीट, हाथ धोने के बेसिन गायब
विगत कई महीनो से संचालित शौचालयों का देखरेख अव्यवस्थित है कुछ शौचालय क्षतिग्रस्त है तो कहीं पानी की व्यवस्था नहीं है। देखरेख के लिए कोई जिम्मेदार केयर टेकर नहीं है, इनके द्वारा पूर्व में भी इन सब कर्मियों को लेकर नगर पंचायत गंडई को अवगत कराया गया था इसके बाद ही कोई विशेष कार्यवाही अब तक नहीं हुई है।
जिसके चलते शौचालयों की स्थिति आज भी गंभीर है, वार्ड सहित आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इन्होंने आवेदन में बताया है कि इनका भुगतान तब तक न किया जाए जब तक शौचालयों की स्थिति सुधर न जाए अगर इन समूह द्वारा अपनी स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो इनका ठेका निरस्त करने की कार्यवाही करने के लिए सीएमओ को ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन सौंपने वाले पार्षदों में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाबिद खान, श्यामपाल ताम्रकार, निर्मला टुम्मन साहु, पार्वती पटेल, यतीश कुंजाम, पूर्णिमा कुंजाम ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन तैयार कर सीएमओ को 16 जनवरी 2024 को लिखित शिकायत कर मांग की है, शिकायत की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर खैरागढ़- छुईखदान- गंडई एवं नगर पंचायत अध्यक्ष को भी दी गई है।
सीएमओ गिरीश साहू का कहना है की शिकायत मिली है, जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।