Breaking
Sat. Nov 2nd, 2024

सार्वजनिक शौचालय का भुगतान रोकने एवं व्यवस्था दुरुस्त कराने पार्षदों ने नगर पंचायत CMO को सौपा ज्ञापन

सार्वजनिक शौचालय का भुगतान रोकने एवं व्यवस्था दुरुस्त कराने पार्षदों ने नगर पंचायत सीएमओ को सौपा ज्ञापनCouncilors submitted memorandum to Nagar Panchayat CMO to stop payment for public toilets and improve the system.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // नगर पंचायत गंडई के अंतर्गत आने वाले पार्षदों ने नगर पंचायत के अधीनस्थ बने सार्वजनिक शौचायलयों का भुगतान रोकने एवं व्यवस्था दुरुस्त करने पार्षदों ने सीएमओ को ज्ञापन सौपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सार्वजनिक शौचालय का संचालन लक्ष्मीबाई स्वयं सहायता समूह और स्वच्छ जन सुविधा समूह द्वारा किया जा रहा है।

अधिकतर वार्डो के शौचालय का हालात बद से बत्तर..शीट, हाथ धोने के बेसिन गायब

विगत कई महीनो से संचालित शौचालयों का देखरेख अव्यवस्थित है कुछ शौचालय क्षतिग्रस्त है तो कहीं पानी की व्यवस्था नहीं है। देखरेख के लिए कोई जिम्मेदार केयर टेकर नहीं है, इनके द्वारा पूर्व में भी इन सब कर्मियों को लेकर नगर पंचायत गंडई को अवगत कराया गया था इसके बाद ही कोई विशेष कार्यवाही अब तक नहीं हुई है।

विज्ञापन..

सार्वजनिक शौचालय का भुगतान रोकने एवं व्यवस्था दुरुस्त कराने पार्षदों ने नगर पंचायत सीएमओ को सौपा ज्ञापन Councilors submitted memorandum to Nagar Panchayat CMO to stop payment for public toilets and improve the system.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

जिसके चलते शौचालयों की स्थिति आज भी गंभीर है, वार्ड सहित आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इन्होंने आवेदन में बताया है कि इनका भुगतान तब तक न किया जाए जब तक शौचालयों की स्थिति सुधर न जाए अगर इन समूह द्वारा अपनी स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो इनका ठेका निरस्त करने की कार्यवाही करने के लिए सीएमओ को ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन सौंपने वाले पार्षदों में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाबिद खान, श्यामपाल ताम्रकार, निर्मला टुम्मन साहु, पार्वती पटेल, यतीश कुंजाम, पूर्णिमा कुंजाम ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन तैयार कर सीएमओ को 16 जनवरी 2024 को लिखित शिकायत कर मांग की है, शिकायत की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर खैरागढ़- छुईखदान- गंडई एवं नगर पंचायत अध्यक्ष को भी दी गई है।


सीएमओ गिरीश साहू का कहना है की शिकायत मिली है, जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!