हॉस्पिटल में हादसा: छत में लगा पंखा गिरा महिला के सिर में, महिला के सिर में लगे तीन टांके
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई। गंडई के सरकारी अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला 27 मई को दोपहर के समय अपने पोते के पेट को सेक रहा था, तभी छत में लगे पंखे महिला के पीछे भाग के सिर में सीधे गिर गई, महिला भी अचेत अवस्था में गिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के जानकारी अनुसार बता दे कि चंदा बाई देवांगन उम्र लगभग 45 साल ग्राम कोगिया कला निवासी अपने बेटी को डीलवरी कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई लाया है जहां उसकी बेटी को एक पुत्र हुआ,
आगे बता दे कि 27 मई को दोपहर तकरीबन 2 बजे चंदा बाई देवांगन अपने नाती के पेट को सेकने के लिए छत के पंखे के ठीक सीधे में बैठकर सेक रहा था, उसको क्या पता था कि आज कुछ हादसा होने वाला है, तभी अचानक तेज रफ्तार पंखे सीधे चंदा बाई देवांगन के पीछे भाग के सिर में गिर गई।
पंखा कि के गिरने से उनके पोते को कोई चोट तो नहीं लगी लेकिन महिला को सिर में चोटे आई, और महिला वही पर बेहोश हो गई,जब डाक्टरों को जानकारी मिली तो तत्काल महिला का इलाज करने पहुंचे। इस हादसे में महिला के सिर में तीन टाके लगे है, फिलहाल चंदा बाई देवांगन अभी खतरे से बाहर है।


